उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर कस्बे में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग जाने से उसमें झुलस कर मां बेटे समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी है। आग इतनी भयानक थी कि आग बुझाने गए परिवारवालें भी उसके चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर मामले की जांच पड़ताल की।

आग बुझाने के चपेट में आई महिला: पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम ने सोमवार (16 दिसंबर) को बताया कि थाना मिर्जापुर के अंतर्गत कस्बे में रहने वाले राम नरेश की पत्नी रविवार (15 दिसंबर) को दोपहर का खाना बना रही थी और इसी दौरान गैस सिलेंडर में लगे पाइप से गैस का रिसाव होने से उसमें आग लग गई और आग बुझाने के प्रयास में राम नरेश की पत्नी महारानी (50) झुलस गई।

Hindi News Today, 16 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

बुझाने वाले भी आग के चपेट में आ गए: उन्होंने बताया कि महारानी की चीख सुनकर उनके बेटे कुलदीप (25) तथा महारानी का नाती अनमोल (9) आए और आग बुझाने में वह भी गंभीर रूप से झुलस गए, क्योंकि आग पूरे कमरे में फैल गई थी। इससे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान आग बुझाने वाले भी आग के चपेट में आ गए।

घायलों को तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया: गौतम ने बताया कि घायलों को पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल भेजा जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है जिसमें एक घायल की कल रात मौत हो गई जबकि मां और उसके बेटे की आज सुबह मौत हो गई। बता दें कि जब आग लगी थी उस समय घर में तीन लोग ही मौजूद थे।