उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में अयोध्या के साथ-साथ काशी और मथुरा का भी जिक्र जोरों पर है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि भगवान श्रीकृष्ण उनके सपने में आए थे। इसी से जुड़ा एक सवाल उनसे एक किया गया तो अखिलेश यादव ने कहा कि जो आप सोचकर सोएंगे, अक्सर आपको उसके सपने आते हैं। साथ ही अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को नींद नहीं आ रही होगी।

न्यूज18 के कार्यक्रम ‘आर-पार’ के दौरान पत्रकार अमिश देवगन ने अखिलेश यादव से पूछा, ” आजकल आपको सपने बहुत आ रहे हैं, भगवान श्रीकृष्ण भी आपके सपने में आ रहे हैं, कोई नया सपना भी आया आपको?” इस पर अखिलेश यादव ने कहा, ”जो आप सोचकर सोएंगे, अक्सर आपको उसके सपने आते हैं। सोने से पहले में एक बार रिवीजन करता हूं, जो भी सोने से पहले रिवीजन करेगा। वो खुश होगा या दुखी होगा। मैं बहुत खुशी में सो जाता हूं,फिर सुबह उठने के बाद अपना काम करता हूं।”

अखिलेश ने कहा, ”मैं शर्त के साथ कह सकता हूं कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री को नींद नहीं आ रही होगी आजकल, क्योंकि जब वह पीछे मुड़कर देखते होंगे तो वह देखते होंगे, कि बताओ हमको तो ऑक्सीजन देनी थी। हमने सड़कों पर सांड छोड़ दिए, जब ऑक्सीजन देनी थी, तो ये ऑक्सीजन नहीं दे पाए।”

अमिश देवगन के सीएम योगी के बयान का हवाला देते हुए मथुरा कांड को लेकर सवाल किया तो अखिलेश यादव ने कहा, ” ये वो लोग हैं जिनके ऊपर दंगों के मुकदमे हैं। हमारे बाबा मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) पर मुकदमे थे। उन्हें एनसीआरबी का डेटा दिखाइए कि आखिरकार उनकी सरकार में कितने दंगे हुए?” अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ”क्या इनकी सरकार में दंगे नहीं हुए? क्या इनकी सरकार में फर्जी एनकाउंटर नहीं हुए? क्या इनकी सरकार में कस्टोरियल डेथ (पुलिस कस्टडी) नहीं हुई? सबसे ज्यादा नैशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ने नोटिस इसी सरकार को दिए हैं।”