2017 विधानसभा चुनावों के लिए 153 से ज्‍यादा उम्‍मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी समाजवादी पार्टी को ‘कुछ विधायकों के हारने का डर’ सताने लगा है। पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अपने वर्तमान विधायकों और 2012 में जिन सीटों पर पार्टी की हार हुई थी, वहां के घोषित उम्‍मीदवारों के ‘जीतने की संभावनाएं’ तलाशने के लिए ‘गुप्‍त’ सर्वे कराने का फैसला किया है। सूत्रों के अुनसार, मुलायम और अखिलेश के करीबी 36 विधानपरिषद सदस्‍य यह सर्वे करेंगे। उन्‍हें 18 मंडलों की 403 विधानसभा सीटों पर सर्वे करना होगा। यह MLC इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे और अगले 15 दिनों में मुलायम को रिपोर्ट सौंपेंगे। इस दौरान ये MLC स्‍थानीय कार्यकर्ताओं और जनता से बात कर पार्टी उम्‍मीदवार की ‘छवि’, उसकी गतिविधियों, क्षेत्र में उसकी गतिशीलता जाचेंगे। ‘जातीय गणित’ और ‘वर्तमान राजनीतिक हालातों’ के आधार पर सभी उम्‍मीदवारों के जीतने की संभावनाओं को भी आंका जाएगा।

MLC के समूह के एक सदस्‍य के मुताबिक, ”हम जमीनी स्‍तर पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की हालत का सही एनालिसिस करना है। ऐसे ही सर्व वर्तमान विधायकों के क्षेत्र में भी कराए जाएंगे क्‍योंकि ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि कुछ विधायक जनता के बीच में उपस्थिति ना होने या 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद बदले राजनैतिक और सामाजिक समीकरणों की वजह से हार सकते हैं। हमें स्‍थानीय संगठन इकाइयों के बारे में रिपोर्ट सौंपनी है। हम यह भी बताना होगा कि स्‍थानीय संगठन ठीक प्रकार से काम कर रहे हैं या नहीं और इससे हमारी उम्‍मीदवारों के जीतने की संभावनाओं पर कितना असर पड़ेगा। उम्‍मीदवारों, विधायकों और संगठन इकाइयों के बीच किस तरह का समन्‍वय है, हम इसकी भी जांच करेंगे।” अगर सर्वे में ‘विपरीत’ रिपोर्ट सामने आती है तो उम्‍मीदवार और स्‍थानीय संगठन इकाइयों को बदला जा सकता है कि ताकि पार्टी चुनावों में इनकी ‘कमजोरी’ या ‘समन्‍वय की कमी’ की वजह से नुकसान ना सहे।

READ ALSO: UP Elections: सोशल मीडिया पर प्रचार में कांग्रेस ने बनाई बढ़त, बीजेपी ने भी खोला मोर्चा

पार्टी के एक वरिष्‍ठ पदाधिकारी ने The Indian Express को बताया कि सपा कई वर्तमान विधायकों को टिकट देने से मना कर सकती है क्‍योंकि उनका फीडबैक ‘असंतोषजनक’ है। एक वरिष्‍ठ काबीना मंत्री के मुताबिक, ”लेकिन उम्‍मीदवारी निरस्‍त करने की घोषणा आने वाले विधानसभा सत्र के बाद ही की जाएगी। इस सत्र में सरकार को वर्तमान वित्‍तीय वर्ष के लिए पूरक बजट पेश करना है।”

READ ALSO: UP Elections 2017: कांग्रेस के प्रचार की कमान संभालेंगी प्रियंका गांधी, BJP ने कहा- फेल हो गए राहुल

समाजवादी पार्टी ने इस साल मार्च में 142 उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। यह उन सीटों के उम्‍मीदवारों की सूची थी जहां 2014 के चुनावों में सपा को हार मिली थी। लिस्‍ट में 85 नए नाम थे, बाकी 2012 में उसी सीट से चुनाव हार चुके थे। बाद में सपा ने 11 और सीटों के लिए उम्‍मीदवारों के नाम घोषित किए थे। वर्तमान में सपा के 229 विधायक हैं।