उत्तर प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव में 6 महीने से भी कम का वक्त है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में जुबानी जंग जोर पकड़ रही है। आपसी आरोप-प्रत्यारोप तब और भी तेज हो गए जब अलीगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी नए विश्वविद्यालय की नींव रखने पहुंच गए जिसका नाम राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर रखा गया है। विपक्षियों का कहना है कि किसान आंदोलन से हुए नुकसान की भरपाई के लिए भाजपा विश्वविद्यालय की नींव रख रही है। वहीं योगी के ‘अब्बाजान’ वाले बयान पर भी बहस चल रही है।

एबीपी न्यूज पर एक डिबेट शो के दौरान ऐंकर रूबिका लियाकत और सपा प्रवक्ता के बीच तीखी बहस हो गई। इस कार्यक्रम में राजा महेंद्र प्रताप के पड़पोते भी आए हुए थे। उन्होंने कहा कि दादा के नाम पर विश्वविद्यालय की नींव रखकर ऐतिहासिक काम किया गया है। भारत सरकार ने उनको जो सम्मान दिया है वह बहुत बड़ा है। उन्होंने कहा, देर आए पर दुरुस्त आए। पिछले लोगों ने क्या किया और क्या नहीं किया उसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं है लेकिन आज का दिन मेरे पूरे परिवार के लिए गर्व का दिन है।

ऐंकर ने जब कहा कि विपक्ष इसे दिखावे की राजनीति कर रहा है। इसपर चरत प्रताप सिंह ने कहा, यह आज का फैसला नहीं है। दो साल पहले ही इसकी घोषणा हुई थी तभी आज इसकी शुरुआत हो सकी है। इसके बाद रूबिका ने अखिलेश यादव के भाषण का जिक्र करके कहा कि उन्होंने आंकड़ों पर चुनौती देने की बात कही है।

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा, अगर पहले यूनिवर्सिटी बना देते तो बच्चे पढ़ लेते। अब इनके चली चलाई की बेला है। यह सिर्फ मार्केटिंग इवेंट बनकर रह जाएगा। बेहतर होता कि वह बगल में थोड़ी दूर जाते और कहते कि देखिए वहां 70-70 बच्चों की मौतें हो चुकी हैं। ये नए भारत के बच्चे हैं। किसान की भी चर्चा हो जाती तो अच्छा हो जाता।

उन्होंने कहा, मौत के बाद परिवार का परिवार उजड़ जाता है। इसपर ऐंकर ने टोकते हुए कहा कि मौतों की जिम्मेदारी तो आपकी भी है। जगह-जगह जो लोहिया पार्क बनाए उसकी जगह अस्पताल बना देते। सैफई महोत्सव की जगह कुछ पढ़ाई वाले महोत्सव करा देते। इस बात पर सपा प्रवक्ता कहने लगे कि बीजेपी वाले नहीं हैं तो आप मत बीजेपी वाली बनिए।

सपा प्रवक्ता ने ऐंकर ने कहा, मैं आईना दिखाती हूं तो आप चिढ़ जाते हैं। इस बात पर और जोर से चिल्लाते हुए अनुराग भदौरिया ने कहा, जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है। आपने कहा था उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाएंगे। आपने उत्तर प्रदेश को कुपोषण में नंबर 1, भ्रष्टाचार में नंबर 1, अपराध में नंबर 1 बना दिया। ये अपनी तारीफ ऑस्ट्रेलिया के मंत्री से करवाते हैं।