उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब छह महीने से कुछ ज्यादा समय ही रह गया है। इसके चलते इस भाजपा शासित राज्य में हालिया घटनाओं ने सभी राजनीतिक दलों का ध्यान खींचा है। इनमें एक मामला लोनी में मुस्लिम बुजुर्ग की दाढ़ी काटने से भी जुड़ा था, जिस पर जमकर विवाद हुआ। इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया था, जिसे लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन पर निशाना साधा। अब अपने एक हालिया इंटरव्यू में आदित्यनाथ ने यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, क्योंकि सभी को मालूम है कि उनकी बात में कोई सच्चाई नहीं होगी।
दरअसल, लोनी की जिस घटना पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार को घेरा था, उसमें गाजियाबाद पुलिस ने खुलासा किया था कि पूरा मामला सांप्रदायिक नफरत का नहीं, बल्कि आपसी रंजिश का था। उसी मुद्दे पर जब न्यूज 18 में इंटरव्यू के दौरान योगी से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- यह कितना शरारती है कि कोई व्यक्ति इस घटना को मजहबी स्वरूप देने का प्रयास करता है और फिर बयानबाजी करवा कर माहौल को खराब करता है।
एंकर ने जब योगी से पूछा कि आपका राहुल गांधी के साथ अनुभव रहा है। सदन के अंदर भी साथ रहे हैं। वो अमेठी से सांसद थे, आप गोरखपुर से सांसद रहे हैं। आपकी उम्र में भी ज्यादा फर्क नहीं है। इस पर योगी ने कहा, “हम साथ रहे हैं। मैं सांसद रहा हूं और मैं राहुल जी से पहले सांसद बन गया था। योगी ने आगे बताया कि राहुल जी मुझ से एक साल बड़े हैं।”
बता दें कि राहुल गांधी ने 2004 में 34 साल की उम्र में राजनीति में एंट्री ली थी और अमेठी से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। वहीं, योगी आदित्यनाथ महज 26 साल की उम्र में ही 1998 में गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंच गए थे। मौजूदा समय में योगी आदित्यनाथ की उम्र 50 साल है, जबकि राहुल गांधी 51 साल के हैं।