Buy 1 Get 1 Free Liquor In UP: दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में, चाहे नोएडा, मुजफ्फरनगर या मेरठ हो। सोशल मीडिया पर इन शहरों के वीडिया वायरल हो रहे हैं। इसमें दिख रहा है कि शराब की दुकानों पर भीड़ लगी है। मारामारी मची है। भगदड़ मच रही है, क्योंकि बीजेपी सरकार एक शराब की बोतल के साथ एक बोतल शराब फ्री दे रही है।

मीडिया से बातचीत में आप नेता ने कहा, ‘बाय वन गेट वन फ्री में एक शराब की बोतल के साथ दूसरी शराब की बोतल भारतीय जनता पार्टी की सरकार फ्री दे रही है। हमने सोशल मीडिया के वीडियो में देखा कि लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ रहे हैं। कूद रहे हैं। दुकानों में भाग-भाग कर घुस रहे हैं। फ्री शराब की बोतल लेने के लिए वे सब ऐसा कर रहे हैं। मैं भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहती हूं कि क्या भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के लोगों को और आसपास के राज्यों के लोगों को शराबी बनाना चाहती है।’

योगी आदित्यनाथ के ऑफिस में कब जाएगी ईडी और सीबीआई- आतिशी

दिल्ली की पूर्व सीएम ने आगे कहा, ‘मैं भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से पूछना चाहती हूं कि क्या योगी आपकी सहमति के साथ बाय वन गेट वन फ्री एक बोतल शराब के साथ दूसरी बोतल फ्री देना आपकी सहमति के साथ कर रहे हैं। तीसरी बात अगर सहमति के साथ में नहीं कर रहे हैं तो क्या भारतीय जनता पार्टी सड़कों पर उतरेगी। उसका विरोध करेगी। चौथी बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी ने तो कहा था कि एक बोतल के साथ एक फ्री का मतलब है भ्रष्टाचार। उसका मतलब है कि कोई बहुत ही बड़ी धांधली हुई है। तो कब योगी आदित्यनाथ के ऑफिस में सीबीआई और ईडी की रेड पड़ेगी। यह हम भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहते हैं।’

आबकारी घोटाला क्या है?

आम आदमी पार्टी ने जिस बात को मुद्दा बनाया है उसके बारे में भी विस्तार से समझ लीजिए। यूपी में शराब विक्रेताओं ने अपना पुराना स्टॉक समाप्त करने के लिए ऑफर दिया है। शराब पर भारी छूट देने का फैसला किया गया है। इसकी वजह यह है कि राज्य में नई शराब नीति आने वाली है। इसके तहत टेंडर जारी किए जाएंगे। ऐसे में जल्दी स्टॉक समाप्त करने के लिए एक शराब की बोतल पर दूसरी शराब की बोतल फ्री दी जा रही है। नोएडा हो या मेरठ सभी जगह ठेके पर लंबी कतारें नजर आ रही हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…