Weather Forecast: मानसून इस समय पूरे देशभर में अपनी पकड़ बनाए हुए है। दिल्ली में भी मंगलवार को बारिश के बाद उमस से थोड़ी राहत मिली है। वहीं बिहार के साथ ही उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बारिश की वजह से बाढ़ का डर सताने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार मंगलवार को थोड़ी कम रही थी लेकिन वह एक बार फिर से स्पीड पकड़ने वाला है।
आईएमडी की वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा कि मौजूदा हालात पर नजर डालें तो मॉनसून ट्रफ की सतह अभी भी बंगाल की खाड़ी में बनी हुई है। इसकी वजह से उत्तर भारत में नमी अभी भी थोड़ी बनी हुई है। लेकिन मॉनसून ट्रफ अब ऊपर की तरफ बढ़ने लगा है। इसकी वजह से उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। सिक्किम और मेघालय में कल ज्यादा बारिश होने के आसार हैं।
सोमा सेन ने कहा कि इसके कारण अरब सागर से भी नमी आ रही है। यह राजस्थान और मध्यप्रदेश के लिए भी काफी जरूरी है। कल मध्य प्रदेश और राजस्थान में मूसलाधार बारिश के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि कल के बाद कुछ हालातों में बदलाव आने की संभावना है।
पहाड़ों पर कैसा है मौसम का हाल
उत्तराखंड के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की ऊंची जगहों पर बारिश आफत बनकर बरस रही है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए पहाड़ों पर ज्यादा बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, 11-12 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के कई इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में मानसून सक्रिय है और जुलाई महीने में इस बार काफी बढ़िया बारिश हुई है। भारी बारिश होने के बाद नदी और नाले पूरी तरह से ऊफान पर हैं। ऐसे में सभी लोगों को नदी और नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। वहीं, उत्तराखंड के कई इलाकों में भी 11 जुलाई को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां जानिए मौसम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स…
पंजाब और हरियाणा के मौसम का हाल
पंजाब में मौसम बदल गया है। मौसम विभाग ने तरनतारन, कपूरथला, अमृतसर, गुरदासपुर में हल्की बारिश के आसार जताए हैं। इसके साथ ही बिजली गिरने और 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है। 12 जुलाई के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच तीन जिलों पठानकोट, होशियारपुर और गुरदासपुर में भारी बारिश की आशंका है। वहीं, आज मोहाली में कुछ देर के लिए बारिश हुई। वहीं, अब बात अगर हरियाणा राज्य की करें तो अब राज्य के कई इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं 11 जुलाई से 13 जुलाई तक हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।