उत्तरप्रदेश में हिंदू संगठन बजरंग दल ने अपने कार्यकर्ताओं को राइफल चलाने, तलवारबाजी और लाठी चलाने की ट्रेनिंग देना शुरु कर दिया है। संगठन का कहना है कि यह ट्रेनिंग हिंदूओ की उन लोगों से सुरक्षा के लिए दी जा रही है, जो हमारे भाई नहीं हैं। ट्रेनिंग कैम्प अयोध्या में लगाया गया है। अब ऐसे ही कैम्प पांच जून को सुल्तानपुर, पीलीभीत, नोएडा और फेतहपुर में लगाकर ट्रेनिंग दी जाएगी। यह संगठन विश्व हिंदू परिषद की यूथ विंग है। इस संगठन पर दंगें और हिंसा फैलाने के आरोप भी लग चुके हैं।
WATCH: Bajrang Dal conducts its annual self defence camps in Ayodhya (UP) (14/05/16)https://t.co/SYsjoX1q6Q
— ANI (@ANI_news) 23 May 2016
Read Also: हिंदू सेना ने ट्रंप की जीत के लिए किया हवन, कहा-मुस्लिमों से निपटने की एकमात्र आशा की किरण
गौरतलब है कि यह संगठन हथियार चलाने की ट्रेनिंग कई वर्षों से देता आया है। इससे पहले साल 2002 में भी इस संगठन ने अयोध्या में हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी थी।
Read Also: घरवालों ने हिंदू से नहीं होने दी शादी तो दे दी जान, अगले दिन प्रेमिका ने कब्र पर आकर खा लिया जहर
Bajrang Dal conducts its annual self defence camps in Ayodhya (UP) pic.twitter.com/nUE0U5EDXA
— ANI UP (@ANINewsUP) May 23, 2016