केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता संतोष गंगवार ने कहा कि बीफ की अफवाह के चलते हुई दादरी घटना का 2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कोयंबटूर में उनसे पत्रकारों ने इस संबंध में सवाल पूछा था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘नो प्रॉब्लम…. ऐसा कुछ नहीं होगा। उत्तर प्रदेश के लोगों का मूड बीजेपी के पक्ष में है। और वे प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएंगे’ आपको बता दें कि पिछले साल 31 सितंबर को दादरी में भीड़ ने अखलाक नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, हमले में उसका बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
केंद्रीय कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि चुनावों के लिए क्या रणनीति होगी, यह पार्टी की स्टेट यूनिट के नए अध्यक्ष तय करेंगे, जिनका चुनाव जल्द ही किया जाना है। उन्होंने यह बात उस सवाल के जवाब में कहा, जिसमें उनसे पूछा गया था कि बिहार की तरह यूपी में भी महागठबंधन बनने वाला है।