उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी के एक गांव में सोमवार को एक 60 साल की महिला को नग्न करके उसे यातनाएं देने की घटना सामने आई है। पुलिस ने बताया कि महिला का बेटा गांव की एक लड़की के साथ कथित तौर पर गांव छोड़कर भाग गया। इसके बाद लड़के की मां को नग्न करके लड़की के परिवार वालों ने घुमाया। महिला का मुंह काले रंग से पोत दिया गया और उसके प्राइवेट पार्ट्स में मिर्ची पाउडर डाला गया। महिला के पति ने जब गांव वालों के पास जाकर मदद के लिए अपील की तो पुलिस को बुलाया गया और महिला को छुड़ाया गया। महिला की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।
Read Also: नाबालिग से दो साल में 113 लोगों ने किया बलात्कार, महिला सहित पांच गिरफ्तार
सीनियर पुलिस ऑफिसर अखिलेश चौरसिया ने बताया कि महिला पर उस लड़की के परिवार वालों ने हमला कर दिया था, जिसके साथ महिला का बेटा रविवार को कथित तौर पर भाग गया था। साथ ही चौरसिया ने बताया कि चार महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Read Also: ‘ISIS ने यौन दासी नहीं बनने पर 250 महिलाओं को मौत के घाट उतारा’