श्रीनगर में कल शाम एनआईटी के छात्रों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्‍होंने बुधवार सुबह ट्वीट कर लिखा, ” भाजपा- कश्‍मीर में भारत माता की जय कहने वालों की पिटाई कर रही
बाकी देश में ना कहने वालों की पिटाई कर रही।”

इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया कि श्रीनगर एनआईटी में छात्रों पर ‌लाठीचार्ज किया गया जो हर तरह से निंदनीय है। बीजेपी-पीडीपी को इसे तुरंत रोकना चाहिए।

श्रीनगर एनआईटी में यह विवाद उस दिन उपजा था, जब भारत टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत की टीम वेस्‍ट इंडीज से हार गई थी। इसके बाद कश्‍मीरी छात्रों के कथित तौर पर पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने की बात सामने आई थी, तभी से एनआईटी में तनाव बना हुआ है। बाहरी राज्यों के छात्रों का कहना है कि वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मंगलवार को कैंपस में सीआरपीआफ को तैनात कर दिया गया और जम्मू कश्मीर सरकार ने यहां दूसरे राज्यों से पढ़ने आने वाले छात्रों को पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

Read Also: Pakistan JIT: अरविंद केजरीवाल बोले- BJP ने भारत माता की पीठ में छुरा भोंका

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को फोन कर एनआइटी की स्थिति पर चर्चा की। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ बाहरी छात्रों ने परिसर छोड़ने और अपने गृह राज्य वापस जाने का प्रयास किया। उनका कहना था कि वे परिसर में ‘सुरक्षित महसूस नहीं’ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनआइटी में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने छात्रों को फिर से आश्वासन देने का प्रयास किया कि वे परिसर में सुरक्षित हैं, लेकिन वे शांत नहीं हुए।

Read Also: #NITSrinagar: कैंमस में तनाव के बीच HRD मिनिस्ट्ररी ने टीम भेजने का फैसला किया 

अधिकारी ने दावा किया कि एक प्रमुख अधिकारी जब उनसे बात कर रहे थे कुछ छात्रों ने कथित रूप से नारेबाजी शुरू कर दी और उन्हें पीछे धकेला। अधिकारी ने कहा कि अन्य पुलिसकर्मियों ने ‘हिंसक होते’ छात्रों को भगाने के लिए लाठीचार्ज किया। हालांकि स्थिति थोड़ी देर में नियंत्रण में आ गई। वहीं दूसरी ओर बाहरी राज्यों के छात्रों का आरोप है कि वे धरना दे रहे थे और पुलिस ने लाठियां भांजीं और उन्हें एनआइटी गेट से बाहर नहीं जाने दिया। उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा, ‘हम एनआइटी श्रीनगर में पढ़ने वाले देश के विभिन्न राज्यों के छात्रों की सुरक्षा का आश्वासन देते हैं। परिसर में सीआरपीएफ की अतिरिक्त सुरक्षा की तैनाती की गई है।’

Read Also: अरविंद केजरीवाल के स्टाफ को CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया, AAP का आरोप- नोटिस तक नहीं भेजा