Unnao Rape Case News: उन्नाव रेप कांड के मुख्य आरोपी व पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को जमानत मिलने के बाद रेप पीड़िता की मां और सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना इंडिया गेट के पास विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।

दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेप पीड़िता की मां और सामाजिक कार्यकर्ता को प्रदर्शनस्थल से रात को हटा दिया था। इसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना ने सवाल किए हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “पीड़िता की मां को सड़क पर पटक दिया। क्या चल क्या रहा है, क्या ये न्याय है या बनाना लैंड।”

‘सीआरपीएफ हमें पीड़िता से मिलने नहीं दे रही’

उन्होंने आगे कहा, “वो (पीड़िता) बेचारी बस में अकेली है, वो चिल्ला रही है। मां को यहां पटक दिया। हमें मिलने नहीं दे रहे, वो उसे बस में घुमा रहे हैं। वो (पुलिस) उसे गोल-गोल घुमा रही है। आपने कल के विजुअल देखे, कैसे खींच-खींच के ले जा रहे। उन्होंने पानी मांगा लेकिन उसे पानी नहीं मिला। वो बेचारी को खींच लिया। इनकी जान को बहुत खतरा है। आपने देखा कि उसने (आरोपी) किस तरह एक्सीडेंट करा दिया।”

पीड़िता की मां ने सुप्रीम कोर्ट से की अपील

एक अन्य वीडियो में न्यूज एजेंसी से रेप पीड़िता की मां ने रोते हुए कहा, “हमको न्याय नहीं मिला, मेरी बच्ची को बंदी बनाकर घिटौनी ले जा रहे हैं। हमको न्याय चाहिए, मुझे रास्ते क्यों उतार दिया नहीं पता। उन्होंने आगे कहा कि हमको नहीं मालूम कि सिक्योरिटी वाले हमको मरवाना चाहते हैं। मेरी लड़की को सीआरपीएफ की एक गाड़ी ले गई। हम आपसे और सुप्रीम कोर्ट से यही गुहार लगाना चाहते हैं कि कुलदीप सेंगर को बेल मिल चुकी है, उनकी बेल कैंसिल की जाए नहीं तो हम सब अपनी जान दे देंगे, घर वापस नहीं जाएंगे। हम धरना देने के लिए आए थे मेरी बच्ची को सीआरपीएफ बंदी बनाकर घिटौनी ले गई।”

आगे कहा, “मुझे मंडी हाउस पहुंचाने का काम करें मेरे दो बच्चे वहां हैं। ये (सीआरपीएफ) बंदी बनाकर मेरी बच्ची को बंद कर देंगे। मेरे को न्याय चाहिए, हमको सुप्रीम कोर्ट से न्याय चाहते हैं, हमें हाईकोर्ट से न्याय नहीं मिला। एक विधवा होकर हम अपने बच्चों से साथ भटक रहे हैं। अगर ये बाहर निकल आएंगे तो मेरी जिंदगी एकदम नर्क है। हम मार दिए जाएंगे, हम सेफ नहीं रहेंगे। हम सुप्रीम कोर्ट और जनता से गुहार लगा रहे हैं कि हमें न्याय दें। हमको कुलदीप सेंगर से बहुत डर है। उनको हाईकोर्ट ने बरी कर दिया ये बहुत गलत है। मेरे साथ बहुत गलत न्याय हुआ।”

दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंगर को दी है हिदायत

जानकारी दे दें कि मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को 2017 के उन्नाव रेप मामले जमानत दे दी है। कोर्ट ने आगे सेंगर की सजा पर भी रोक लगाई है क्योंकि उनकी दोषसिद्धि के खिलाफ अपील अभी लंबित है।

कोर्ट ने सेंगर को यह आदेश भी दिया है कि वह पीड़िता के पांच किलोमीटर के दायरे में न आएँ और जमानत की अवधि के दौरान वह दिल्ली में ही रहें। कोर्ट ने उन्हें हर सप्ताह के सोमवार को पुलिस को रिपोर्ट करने को कहा है। साथ यह हिदायत भी दी है कि अगर उन्होंने कोर्ट की किसी भी शर्त का उल्लंघन किया तो उनकी जमानत रद्द हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Unnao Rape Case: ‘पीड़िता के पांच किलोमीटर के दायरे में न आएं’, दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्नाव बलात्कार मामले में पूर्व BJP विधायक कुलदीप सेंगर को जमानत दी