रोडवेज की दिल्ली रूट पर चलने वाली बसों में अधिकांश यात्री शहर में प्रवेश के लिए जरूरी ई-रजिस्ट्रेशन कराए बिना ही आ रहे हैं। कर्मचारी आईएसबीटी पर नाम, पता समेत आवश्यक जानकारी तो नियमित रूप से दर्ज कर रहे हैं, मगर स्मार्ट सिटी की वेबसाइट में ई-रजिस्ट्रेशन के बारे में पूछे जाने पर यात्री तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं।
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बदस्तूर बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को भी देश में 80 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए। जिसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 63,94,068 हो गया है। वहीं देश में अब तक कोरोना से 99,773 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि इसके बावजूद सरकार चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने की दिशा में काम कर रही है। अनलॉक 5.0 की गाइडलाइंस के तहत तो सरकार ने 15 अक्टूबर के बाद स्कूल-कॉलेज खोलने का भी रास्ता साफ कर दिया है। हालांकि अंतिम फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा गया है।
वहीं केन्द्र द्वारा अनलॉक 5.0 की गाइडलाइंस जारी किए जाने के बावजूद ओडिशा सरकार ने अभी स्कूल कॉलेज, सिनेमा हॉल और धार्मिक स्थल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। ओडिशा में इन सभी पर 31 अक्टूबर तक पाबंदी रहेगी। बता दें कि अनलॉक 5.0 की गाइडलाइंस उस वक्त सामने आयी हैं, जब ओडिशा में कोरोना के चलते एक ही दिन में 17 मरीजों की मौत हुई है। यही वजह है कि ओडिशा सरकार ने अभी लॉकडाउन में और छूट नहीं देने का फैसला किया है।
बता दें कि केंद्र की ओर से अनलॉक-5 की गाइडलाइंस का ऐलान किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक में मिली छूटों को लागू करने का फैसला किया है। योगी सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, राज्य में 15 अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल और कोचिंग सेंटर खुलेंगे। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर लोगों को कुछ शर्तों के साथ जुटने की इजाजत होगी। हालांकि, एक समय पर किसी हॉल या बंद जगह पर 200 या जगह की क्षमता से 50 फीसदी ज्यादा लोग नहीं जा सकेंगे।
चेकपोस्ट पर कोरोना संक्रमण की जांच की चेकिंग होती है, लेकिन सभी के ई-रजिस्ट्रेशन की चेकिंग कम नजर आई। वहीं, शुरुआती दो दिनों में आईएसबीटी पर प्रशासन की टीम भी सक्रिय नहीं दिखी।
आईएसबीटी में चेकिंग कर रहे स्टाफ का कहना है कि ई-रजिस्ट्रेशन को लेकर अधिकतर यात्री जागरूक हैं, लेकिन करीब 20 से 30 प्रतिशत यात्री ई-रजिस्ट्रेशन नहीं करा रहे। कई ड्राइवर-कंडक्टर ने भी कहा कि वे भी दिल्ली रूट पर रवाना होते व आते समय यात्रियों से ई-रजिस्ट्रेशन कराने को कहते हैं, लेकिन कुछ यात्री वेबसाइट न चलने व तकनीकी जानकारी न होने का हवाला दे रहे हैं।
रोडवेज की दिल्ली रूट पर चलने वाली बसों में अधिकांश यात्री शहर में प्रवेश के लिए जरूरी ई-रजिस्ट्रेशन कराए बिना ही आ रहे हैं। कर्मचारी आईएसबीटी पर नाम, पता समेत आवश्यक जानकारी तो नियमित रूप से दर्ज कर रहे हैं, मगर स्मार्ट सिटी की वेबसाइट में ई-रजिस्ट्रेशन के बारे में पूछे जाने पर यात्री तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं।
अनलॉक 5.0 से देश के बाजारों में रौनक लौटने की उम्मीद की जा रही है। दरअसल सरकार द्वारा धीरे धीरे लॉकडाउन में छूट दी जा रही है और अब अनलॉक 5.0 के तहत भी इन छूट का दायरा बढ़ाया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस अनलॉक से देश के बाजारों में रौनक लौट सकती है। दरअसल आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए विभिन्न कंपनियां और दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए छूट देने पर विचार कर रहे हैं। विभिन्न बैंक भी ग्राहकों की खरीद क्षमता को बढ़ाने के लिए सस्ते ब्याज दर पर आकर्षक स्कीम लेकर आए हैं। देश की ऑटो इंडस्ट्री में बिक्री में आए उछाल से इसका अंदाजा भी लगाया जा सकता है।
बंद जगहों पर धार्मिक, राजनीतिक और मनोरंजन के लिए जुटे लोगों की संख्या एक समय में हॉल की क्षमता से 50 फीसदी से ज्यादा नहीं होगी। इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना पड़ेगा। सरकार का यह ऐलान काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि अक्टूबर और अगले कुछ महीनों में ही देश में दुर्गा पूजा और दिवाली जैसे पर्व शुरू होने हैं।
यूपी सरकार में मुख्य सचिव आरके तिवारी की ओर से जो गाइडलाइंस जारी की गई हैं, उसके मुताबिक, सिर्फ कंटेनमेंट जोन्स के बाहर ही चरणबद्ध तरीके से स्कूल और कोचिंग संस्थानों को खोलने की इजाजत होगी। इसके अलावा अगर स्कूल ऑनलाइन क्लासेज के जरिए ही छात्रों को जोड़े रखना चाहते हैं, तो उन्हें इसकी इजाजत होगी। स्टूडेंट्स को भी स्कूल जाने की छूट माता-पिता की लिखित मंजूरी के बाद ही जाने को मिलेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग एसओपी भी जारी करेगा।
सरकार ने अनलॉक 5.0 के तहत स्कूल कॉलेज खोलने की अनुमति दे दी है लेकिन अभी भी कोचिंग संस्थानों को लेकर कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की गई है। जिसके चलते कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की मांग तेज हो गई है।
केन्द्र ने अनलॉक 5.0 की गाइडलाइंस बुधवार को ही जारी कर दी थी। केन्द्र की गाइडलाइंस के तहत 15 अक्टूबर के बाद स्कूल कॉलेज खोले जा सकते हैं। हालांकि केन्द्र ने इसका अंतिम फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा है। यूपी के साथ ही बिहार में भी 15 के बाद स्कूल कॉलेज खोले जा सकते हैं।
अनलॉक 5.0 के तहत सरकार ने ट्रेनिंग के लिए स्वीमिंग पूल और प्रोटोकॉल के साथ सार्वजनिक पुस्तकालय भी खोलने को मंजूरी दे दी है। सिनेमा थिएटर मल्टीप्लेक्स भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे।
यूपी में 15 अक्टूबर से स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल आदि खुल जाएंगे। वहीं त्योहारी सीजन को देखते हुए भी सरकार की तरफ से गाइडलाइंस जारी की गई हैं। जिससे दुर्गा पूजा के दौरान दुर्गा पंडाल लगाने और रामलीला आयोजित करने का रास्ता साफ हो गया है। दुर्गा पंडाल समेत सभी धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए कार्यक्रम स्थल की कुल क्षमता के 50 फीसदी और अधिकतम 200 लोगों को ही इकट्ठा होने की अनुमति दी गई है।
कोरोना के कारण अन्य बाजारों की तरह सर्राफा बाजार भी बंद रहा, जिससे देश की ज्वैलरी मार्केट को तगड़ा झटका लगा है। अब अनलॉक 5.0 लागू होने और त्योहारी सीजन को देखते हुए ज्वैलरी बाजार में भी तेजी की उम्मीद की जा रही है। कई ज्वैलर्स बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक स्कीम लेकर आ रहे हैं।
गौतमबुद्ध नगर में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक धारा 144 लागू की गई है। इस संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त की ओर से आदेश जारी किया गया है। अनलॉक- 5 के तहत अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में कई त्यौहार भी हैं, जिसकी वजह से पूरे माह जनपद में धारा 144 लागू की गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक-5 के दिशानिर्देश बृहस्पतिवार को जारी कर दिए, जिनके तहत स्कूल और शैक्षणिक संस्थान 15 अक्टूबर के बाद चरणबद्ध तरीके से खोले जा सकेंगे । प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (सूचना और गृह) अवनीश अवस्थी ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रदेश में आज अनलॉक-5 के दिशा निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जारी कर दिए गए हैं जिनके अनुसार निरुद्ध क्षेत्र के बाहर समस्त स्कूल एवं कोचिंग संस्थान 15 अक्टूबर के बाद चरणबद्ध तरीके से खोले जा सकेंगे। यह निर्णय स्कूल व संस्थान के प्रबन्धन से विचार-विमर्श कर एवं स्थिति का आंकलन कर जिला प्रशासन द्वारा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा हेतु अनुमति जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जाएगा एवं इस व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी। जहां स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं चला रहे है एवं कुछ छात्र भौतिक रुप से कक्षाओं में शामिल होने के बजाए ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक है, तो उनको इसकी अनुमति दी जा सकती है।