पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर मंगलवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास व पेयजल राज्यमंत्री रामकृपाल यादव के निकास द्वार से प्रवेश करने पर वहां तैनात एक महिला सीआइएसएफ कर्मी ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद वे प्रवेश द्वार से हवाई अड्डे के भीतर गए।

वे वहां केंद्रीय श्रम व रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारू दत्तात्रेय का स्वागत करने गए थे। महिला अधिकारी ने रामकृपाल को निकासी द्वार पर रोककर अपने वरिष्ठ अधिकारी से वाकी-टाकी पर बात की और उन्हें हवाई अड्डे के भीतर प्रवेश करने से रोक दिया जिसके बाद मंत्री प्रवेश द्वार से हवाई अड्डे के भीतर गए।

वीडियो में देखें…

संपर्क करने पर रामकृपाल ने बताया कि वे दत्तात्रेय के आगमन का इंतजार कर रहे थे जिनके साथ उन्हें पटना जिले के फुलवारी शरीफ में एक कार्यक्रम में भाग लेने जाना था। रामकृपाल के कुछ देर इंतजार करने के बाद उन्हें बताया गया कि दत्तात्रेय हवाई अड्डे के भीतर नाश्ता कर रहे हैं।

पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद रामकृपाल ने बताया कि जल्दबाजी में जब वह हवाई अड्डे के भीतर निकास द्वार से जाने लगे तो वहां तैनात एक महिला कर्मी ने उन्हें दूसरे गेट से जाने को कहा, जिसका पालन करते हुए वे प्रवेश द्वार से हवाई अड्डे के भीतर गए। रामकृपाल ने उक्त महिला की अपनी ड्यूटी के प्रति प्रतिबद्धता की तारीफ की और कहा कि उन्होंने महिलाकर्मी से कोई बहस नहीं की और उसकी बात मानी।