DND Flyway to Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब यहां के यात्रियों को आगरा या मुंबई एक्सप्रेसवे के नवनिर्मित हिस्से की ओर जाने के लिए अब भीड़भाड़ वाली मथुरा रोड का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि डीएनडी फ्लाईवे (महारानी बाग के पास) से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (सोहना में) तक पूरा 59 किलोमीटर का हिस्सा इस साल के अंत (दिसंबर) तक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

गडकरी ने बुधवार को उच्च अधिकारियों और स्थानीय नेताओं के साथ डीएनडी फ्लाईवे और बल्लभगढ़ बाईपास के बीच 33 किमी लंबे हिस्से का निरीक्षण किया। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बल्लभगढ़ से सोहना तक 26 किलोमीटर की सड़क मार्च 2023 में यातायात के लिए खोली गई थी। तीन पैकेज 7,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ बनाए जा रहे हैं, जिसमें भूमि मूल्य और नागरिक निर्माण शामिल हैं।

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करने के अलावा, डीएनडी फ्लाईवे से इस लिंक का उपयोग यात्रियों द्वारा केवल 25-30 मिनट में पलवल तक पहुंचने के लिए किया जा सकता है। मथुरा रोड, जो वर्तमान में फरीदाबाद, पलवल, आगरा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए एकमात्र प्रमुख सड़क है। उससे भी भीड़भाड़ कम हो जाएगी।

इसके अलावा, इस लिंक के पूरा होने का मतलब यह होगा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से यात्रा करने वाले लोग दिल्ली-देहरादून और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे लेकर मुंबई तक का सीधा सफर कर सकेंगे। लेकिन सूत्रों ने कहा कि यह अगले साल हकीकत में तब्दील होगा। दिल्ली-देहरादून और दिल्ली-मुंबई खंड 2025 में पूरी तरह से चालू होने के लिए तैयार हैं।

चल रहे कार्यों के निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, ‘दिल्ली वायु प्रदूषण और भीड़भाड़ दोनों समस्याओं का सामना कर रही है। उन्होंने कहा कि यह हमारे देश की राजधानी के लिए अच्छा नहीं है। यही कारण है कि हमने यातायात प्रवाह और वायु प्रदूषण में सुधार के लिए बड़े पैमाने पर सड़क विकास कार्य शुरू किया है। हमने अब तक 30,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी की हैं और 35,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली परियोजनाएं 2024-25 में पूरी हो जाएंगी।’

दो अन्य प्रमुख परियोजनाओं पर नितिन गडकरी ने कहा कि शहरी विस्तार रोड- II (UER-II) के मामले में 85% काम पूरा हो चुका है और द्वारका एक्सप्रेसवे परियोजना पूरी होने वाली है। गडकरी ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री से यूईआर-II और द्वारका एक्सप्रेसवे के पूर्ण पैकेजों का उद्घाटन करने का अनुरोध किया है। मुझे उम्मीद है कि अगले 10-12 दिनों में हमें उनका समय मिलेगा और हम इन सड़कों का उद्घाटन करेंगे।