CAA-NRC Protest: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) का विरोध कर रहे लोग ‘झूठ के झाड़ से सच्चाई का पहाड़’ छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। शनिवार (28 दिसंबर) को नकवी ने विवादास्पद सीएए और एनआरसी को लेकर जागरुकता फैलाने की भाजपा की मुहिम के तहत एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुसलमान किसी ‘मजबूरी’ में भारत में नहीं रह रहे हैं। बल्कि वे ‘राष्ट्रवाद के प्रति प्रतिबद्धता’ के कारण यहां रह रहे हैं। बता दें कि CAA और NRC को लेकर मुस्लिम समेत अन्य जाति के लोगों ने भी विरोध प्रदर्शन किया है।
CAA और NRC से मुसलमान को कोई खतरा नहीं- नकवीः बयान देते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘संकीर्ण राजनीतिक हितों वाले कुछ लोग सीएए, एनआरसी और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी पर समाज के एक विशेष वर्ग के बीच गलत जानकारी फैला रहे हैं और झूठ के झाड़ से सच का पहाड़ छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।’ नकवी ने आगे कहा कि सीएए, एनआरसी या किसी अन्य कानून से किसी भारतीय मुसलमान की नागरिकता को कोई खतरा नहीं है।
Hindi News Today, 29 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए लाया गया कानूनः अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास की दिशा में काम कर रही है।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह स्पष्ट किया है कि सीएए (पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अत्याचार का शिकार हुए अल्पसंख्यकों को) नागरिकता देने के लिए लाया गया और इसे मौजूदा नागरिकों से नागरिकता छीनने के लिए नहीं लाया गया है।
अल्पसंख्यकों के लिए भारत है स्वर्ग- नकवीः मामले में नकवी ने कहा कि असम में की गई एनआरसी की प्रक्रिया केवल राज्य तक ही सीमित थी और इस प्रक्रिया से भारतीय मुसलमानों को कोई खतरा नहीं होगा। नकवी ने कहा कि हालांकि पाकिस्तान ‘अल्पसंख्यकों के लिए नर्क है, भारत उनके लिए स्वर्ग है’ और ‘देश को कमजोर करने की कोशिश करने वाली विभाजनकारी ताकतें’ इस सच को स्वीकार नहीं कर रहीं।
मुख्तार अब्बास नकवी-साबित हुआ तो मेरठ एसपी पर होगी कार्रवाईः उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पुलिस अधिकारी द्वारा सीसीए विरोधी प्रदर्शनकारी को ‘पाकिस्तान जाने के लिए’ कथित रूप से कहे जाने के बारे में पूछने पर नकवी ने कहा कि यदि यह बात सही पाई जाती है तो अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा सभी 130 करोड़ भारतीयों को ‘हिंदू’ कहने संबंधी प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा, ‘जब दो लाख (भारतीय) लोग हज के लिए जाते हैं तो उन्हें हिंदी कहा जाता है।’