अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दे डाला है। उन्होंने कहा कि भारत में सभी राम की संतानें हैं, यहां कोई बाबर की औलाद नहीं है। राम मंदिर के संदर्भ में सवाल पूछे जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा, ‘भारत के अंदर कोई भी बाबर की औलाद नहीं है। यहां सभी राम की संतानें हैं, राम के खानदान से हैं। अगर मैं धर्म परिवर्तन कर लूं तो क्या मेरे बच्चों के, आने वाली पीढ़ियों के पूर्वज बदल जाएंगे। वे तो हिंदू ही रहेंगे।’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा? राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में ही होगा और इसके लिए हिंदू-मुस्लिमों को साथ आना होगा। मुसलमानों में भी शिया समुदाय के लोग तैयार हैं, लेकिन सुन्नी नहीं तैयार हैं। सुन्नियों को भी शिया समुदाय की तरह मान लेना चाहिए।’
JUST IN: Union Minister Giriraj Singh sparks controversy, says, ' There are no descendants of Babar in India, all Indians are Ram's children' @Kajal_Iyer shares details with @roypranesh pic.twitter.com/DGZe0FZmYW
— TIMES NOW (@TimesNow) February 4, 2018
2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान नरेंद्र मोदी विरोधियों को पाकिस्तान चले जाने संबंधी बयान के बाद से ही चर्चा में आए गिरिराज सिंह लगातार विवादित बयान देते रहे हैं। अभी हाल ही में 25 जनवरी को गिरिराज सिंह ने एक धर्म विशेष पर इशारों में हमला बोलते हुए कहा था कि जिन लोगों के दो से ज्यादा बच्चे हैं उनसे मतदान का अदिकार चीन लिया जाना चाहिए। सिर्फ इतना ही नहीं इस बयान के दो दिन बाद ही पद्मावत फिल्म का विरोध करते हुए केंद्रीय मंत्री ने ये कहा था कि अगर हिम्मत है तो कोई पैगम्बर पर फिलम बना कर दिखा दे। गिरिराज सिंह ने कहा था कि इतिहास के साथ अगर छेड़छाड़ की गयी, तो उसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा।