देश में इस साल पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों ऐलान हो चुका है। जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें से तीन में सत्ता भारतीय जनता पार्टी संभाल रही है। चुनाव के ऐलान के साथ ही सभी दलों की धड़कनें बढ़ चुकी हैं। बीजेपी अपने खाते में ज्यादा से ज्यादा उपलब्धियां रखना चाहती है। शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा तारीखें बताने के कुछ ही देर में एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बिना वक्त गंवाए 2 हजार से ज्यादा योजनाओं का शिलान्यस कर दिया गया। चुनाव आयोग की देरी से भारतीय जनता पार्टी को चमकने का और भी मौका मिला गया। करीब ढाई घंटे की राहत के चलते ताबड़तोड़ लांचिंग हुईं। केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने जावरा में रास्ते चलते कई भूमिपूजन कर डाले। गहलोत ने बीच रास्ते रुककर बड़नावद में 114 करोड़ रुपए के विकास कार्य का भूमिपूजन किया। इसके बाद उन्होंने नगर परिषद के 1.5 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास किया।

राजस्थान में बीजेपी के पैरों तले खिसकती सत्ता की चिंता लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को एक साथ कई योजनाएं लांच कर दीं। इनमें से उदयपुर में हर एमएलए ने दर्जनों जगह पर जाकर अधूरे कामों का शिलान्यास कर दिया। उदयपुर में करीब 1500 लोकार्पण किए गए। वक्त की कमी के चलते कई जगहों पर फ्लैक्स और बैनर से ही काम का क्रेडिट लेने का तरीका निकाल लिया गया। कई जगह तो जनता अपने जनार्दन का ही इंतजार करती रह गई।

चुनाव ऐलान के बाद आए सर्वे में मध्य प्रदेश से भी भाजपा के लिए खबर बुरी ही रही। लेकिन चिंताओं को दरकिनार कर बीजेपी के मंत्री और विधायकों ने 48 घंटे में करीब 2400 करोड़ से ज्यादा रुपए के 352 विकास कार्यों का उद्घाटन कर दिया गया। इसमें सूबे के जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 2044 करोड़ की रतनगढ़ सिंचाई परियोजना लांच की।

छत्तीसगढ़ की रमन सरकार ने भी तय समय से पहले ही लांचिंग करना ज्यादा सही समझा। आचार संहिता लागू होने से पहले करीब 50 योजानाएं लांच कर दी गईं। चुनाव आयोग के ऐलान की खबर मिलते ही राज्य के हर विभाग में हड़कम्प मच गया।

मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने इस दौरान बताया कि चारों राज्यों में चुनाव 15 दिसंबर के पहले हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा। यहां पहले चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, मध्य प्रदेश और मिजोरम में विस चुनाव के लिए 28 नवंबर को वोट पड़ेंगे और राजस्थान व तेलंगाना में सात दिसंबर को वोटिंग कराई जाएगी। इन सभी राज्यों में 11 दिसंबर को वोटों की गिनती की होगी। ईसी के मुताबिक, कर्नाटक के शिमोगा, बेल्लारी और मांड्या में तीन नवंबर को उप चुनाव होंगे।