केन्द्रीय मंत्री और झारखंड की हजारीबाग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने खूंखार आतंकी मसूद अजहर को जी कहकर संबोधित किया है। जिसके बाद जयंत सिन्हा लोगों के निशाने पर आ गए हैं। रामगढ़ में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान जब मीडिया ने उनसे बात की तो जयंत सिन्हा ने कहा कि “देश की सुरक्षा के लिहाज से यह एक बड़ा पल है। अब मसूद अजहर ‘जी’ को संयुक्त राष्ट्र द्वारा ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया गया है।” इस दौरान सिन्हा ने केन्द्र की मोदी सरकार की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि “यह सारा काम यूपीए सरकार के दौरान नहीं हो सका, क्योंकि उस वक्त दुनिया भर में देश की उतनी मान-प्रतिष्ठा नहीं थी।”
गौरतलब है कि हाल ही में बिहार में महागठबंधन के सदस्य और ‘हम’ पार्टी के मुखिया जीतनराम मांझी ने अपने एक बयान में भी मसूद अजहर को साहब कह दिया था। जिस पर भाजपा के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। दरअसल बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने अपने एक बयान में कहा था कि “मसूद अजहर ‘साहब’ को ग्लोबल आतंकी घोषित करने की कोशिशें मनमोहन सिंह के समय से ही हो रहीं थी, लेकिन यह एक इत्तेफाक ही है कि फैसला अब आया है।” जीतन राम मांझी के इस बयान पर बिहार भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडे ने कड़ा विरोध जताया था।
मंगल पांडे ने ट्वीट कर लिखा कि “जीतन राम मांझी ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस और इसके सहयोगियों के मन में आतंकियों के प्रति सहानुभूति है। क्या यह उनका राजनैतिक एजेंडा है कि जिन्होंने मासूम लोगों की हत्याएं की, उन आतंकियों को महिमामंडित किया जाए।” वहीं अब भाजपा के ही जयंत सिन्हा ने अपने ताजा बयान से विपक्षी पार्टियों को हमला करने का मौका दे दिया है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपने एक बयान में मसूद अजहर को ‘जी’ के साथ संबोधित कर चुके हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि ’56 इंच वाले लोग और आज के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ही मसूद अजहर ‘जी’ को एयरक्राफ्ट में लेकर छोड़ने गए थे।’ राहुल गांधी के इस बयान पर भी भाजपा वालों ने उनकी कड़ी आलोचना की थी। बता दें कि बीती 1 मई को ही मसूद अजहर को यूएन में अन्तर्राष्ट्रीय आतंकी (ग्लोबल टेरेरिस्ट) घोषित किया गया है। जिसे भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत बताया जा रहा है।
