जाधवपुर यूनिवर्सिटी में एबीवीपी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बृहस्पतिवार को जमकर हंगामा हुआ। वाम समर्थित छात्र संगठन ने एबीवीपी के कार्यक्रम के साथ ही केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो के इस कार्यक्रम में शामिल होने का विरोध किया। वहीं केंद्रीय मंत्री भी छात्रों के साथ उलझ गए।
वह मंत्री होने के नाते कही भी आने जाने की आजादी की बात कह रहे थे। वहीं छात्र संगठन फासीवादी ताकतों के प्रतीक होने का हवाला देकर केंद्रीय मंत्री का विरोध कर रहे थे। छात्रों ने केंद्रीय मंत्री को काले झंडे दिखाने के साथ ही उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों और केंद्रीय मंत्री के बीच हाथापाई भी हुई। छात्रों ने केंद्रीय मंत्री के बाल भी खींचे। बाद में यूनिवर्सिटी के वीसी सुरंजन दास और देर रात राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने मामले में बीचबचाव करते हुए केंद्रीय मंत्री को कैंपस से बाहर निकाला।



एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने एसएफआई के कार्यालय में तोड़फोड़ की। (फोटोः इंडियन एक्सप्रेस)


