बिहार और ओडिशा के बाद बंगाल पर वर्चुअल रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि उनके लिए सूबे की 18 सीटें बेहद मायने रखती हैं। वह फिर से संस्कारी बंगाल बनाना चाहते हैं। उनके मुताबिक, ममता सरकार राज्य में केंद्र की आयुष्मान भारत योजना से इसलिए कट रही है, क्योंकि उसे डर है कि कहीं मोदी सरकार लोकप्रिय न हो जाएं।
वर्चुअल जन संवाद के दौरान गृह मंत्री बोले- भले ही देश से बीजेपी को सीटें मिली हों, मगर उनके लिए बंगाल की 18 सीटें मायने रखती हैं। हमने बंगाल की जनता से कहा था कि आप मोदी जी के साथ जुड़िए और जनता ने इस अपील को स्वीकारा और वोट दिए। आपका दिया हौसला है, जिसकी वजह से आपको बताना चाहता हूं कि हम आंदोलन के लिए नहीं आ रहे हैं। हम बंगाल में बीजेपी तो मजबूत करना ही चाहते हैं।
बंगाल के कार्यकर्ता और लोगों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा ‘मैं उन लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं, जिन्होंने COVID-19 महामारी और अम्फान के कारण अपनी जान गंवाई है।’ शाह ने कहा “2014 से पश्चिम बंगाल में 100 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां राजनीतिक लड़ाई में अपनी जान गंवा दी। मैं उनके परिवारों को सम्मान देता हूं क्योंकि उन्होंने सोनार बांग्ला के विकास में योगदान दिया है।”
शाह ने कहा “देश भर में जहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हुईं। वहीं, बंगाल इकलौता राज्य है जहां पर राजनीतिक हिंसा पनपी।” उन्होंने आगे कहा- ममता दीदी आप हमसे सरकार के काम का हिसाब मांगती हैं, मैं लेकर आया। पर कल आप भी अपनी सरकार के काम का हिसाब लेकर आइए, लेकिन काम का।
यूपीए सरकार में जवानों के सिर काट कर ले जाया करते थे। कोई चूं नहीं कर पाता था। पर मोदी सरकार में उरी में हमला हुआ। बीजेपी सरकार थी…कुछ ही दिनों बाद सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर जवाब दिया। दुनिया को संदेश दिया कि हमारे जवानों का खून सस्ता नहीं है।
गृह मंत्री ने कहा “मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि बीजेपी सिर्फआंदोलन करने के लिए बंगाल के मैदान में नहीं आई है, बीजेपी सिर्फ राजनीतिक दल के विस्तार लिए नहीं आई है, बीजेपी बंगाल के अंदर हमारी संगठन नीव को मज़बूत तो करना चाहती ही है लेकिन बीजेपी फिर से बंगाल को संस्कारिक बंगाल बनाना चाहती है।
शाह ने कहा “ममता जी,क्या बंगाल के गरीब लोगों को मुफ्त और अच्छी वाली चिकित्सा सहायता प्राप्त करने का कोई अधिकार नहीं है? आयुष्मान भारत योजना को यहाँ अनुमति क्यों नहीं है? ममता जी, गरीबों के अधिकारों पर राजनीति करना बंद करें।आप कई अन्य मुद्दों पर राजनीति कर सकती हैं।”
केंद्रीय गृह मंत्री एन कहा कि देशभर ने आयुष्मान भारत योजना को स्वीकार लिया।अंत में केजरीवाल जी ने भी आयुष्मान भारत योजना को स्वीकार कर लिया। लेकिन आप क्यों नहीं स्वीकार रही हो ये बंगाल की जनता आपसे पूछना चाहती है।