Tawang Clash: अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में चीन और भारतीय सैनिकों (India-China) की झड़प पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चीन समस्या (China Issue) के लिए विपक्षी दल कांग्रेस ( Congress) पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के संगठन राजीव गांधी फाउंडेशन (Rajiv Gandhi Foundation) को चीन से मोटी रकम मिली है। अमित शाह ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के चीन प्रेम को सीमा विवाद (LAC Clash) की बड़ी वजह करार दिया। संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि भारत की एक इंच जमीन पर भी कोई कब्जा नहीं हुआ है।

Rajiv Gandhi Foundation का रद्द होगा FCRA लाइसेंस

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल नहीं चलने देने के लिए विपक्ष खासकर कांग्रेस की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री ने साफ कहा था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद के दोनों सदनों में तवांग झड़प पर बयान देंगे। इसके बावजूद प्रश्नकाल नहीं चलने दिया गया।

अमित शाह ने कहा कि जब मैंने प्रश्नकाल के मुद्दों की सूची देखी और प्रश्न संख्या 5 देखने के बाद मुझे कांग्रेस की चिंता समझ में आ गई। यहां अंकित प्रश्न कांग्रेस के राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) के विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (FCRA) लाइसेंस को रद्द करने से जुड़ा था। इसलिए कांग्रेस बहस से भाग खड़ी हुई।

भारतीय सैनिकों की वीरता की Amit Shah ने की तारीफ

अमित शाह ने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है। भारत की एक इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं है और न ही कोई ऐसा कर सकता है। गृह मंत्री ने सेना के जवानों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर की रात और 9 दिसंबर की सुबह हमारे जवानों ने सीमा में घुस रहे चीन के सैनिकों (PLA Troopes) को खदेड़ दिया और अपनी जमीन की सुरक्षा की। हमारे जवानों ने जो वीरता दिखाई है उसकी प्रशंसा करता हूं।