जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती, पर्यटकों और अमरनाथ यात्रियों को वापस लौटने के लिए कहने और कुछ सरकारी निर्देशों की वजह से बेहद तनाव का माहौल व्याप्त है। इस बीच, गृह राज्य मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव और कुछ अन्य अधिकारियों से मुलाकात की।
बता दें कि इंटेलिजेंस एजेंसियों के हवाले से यह सूचना आई है कि आतंकी पुलवामा जैसी किसी और वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह भी खबर है कि अमित शाह कश्मीर का दौरा भी कर सकते हैं। इससे पहले, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए पाकिस्तान के बॉर्डर ऐक्शन टीम के कई लोगों को ढेर कर दिया।
ये घुसपैठिए केरन सेक्टर में भारतीय इलाके में घुसने की कोशिश कर रहे थे। कुछ वक्त पहले सेना ने ऑपरेशन चलाकर कुछ हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए थे। पर्यटकों का घाटी से निकलना जारी है। भारतीय वायु सेना के विमान शनिवार को 326 पर्यटकों के साथ श्रीनगर से रवाना हुए। अधिकारियों ने बताया कि भारतीया वायु सेना के विमान ने दिन में श्रीनगर से दो फेरे लगाए।
सरकार की ओर से कश्मीर छोड़ने की अडवाइजरी जारी की गई तो उस वक्त यहां 11,301 पर्यटक मौजूद थे और अब शनिवार को उनमें से 1,652 रह गए हैं। पुलिस ने श्रीनगर में सभी होटलों से किसी भी नये अतिथि को अब नहीं ठहराने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि रविवार सुबह तक होटल खाली किए जाएं।
बाद की तारीख की हवाई टिकट वाले पर्यटकों को किसी अन्य विमान से भेजने के लिए रविवार सुबह तक हवाईअड्डा पहुंचने के लिए कहा गया है। वहीं, रेलवे ने जम्मू, कटरा और उधमपुर स्टेशनों से यात्रा के आरक्षित टिकटों को रद्द कराने के लिए यात्रियों से उन पर लगने वाला शुल्क मंगलवार तक नहीं लेने का फैसला किया है। मंत्रालय के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।