केंद्र सरकार के मंत्रियों ने हाल ही में अपनी संपत्तियों से जुड़ी जानकारियों का ब्योरा प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपा है। इसमें सामने आया है कि जहां पीएम नरेंद्र मोदी की संपत्ति 2019 के मुकाबले 2020 में 36 लाख रुपए तक बढ़ गई, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की संपत्ति में 3.6 करोड़ रुपए की गिरावट आई है।
शाह की ओर से पीएमओ को दिए गए ब्योरे के मुताबिक, उनके पास जून 2020 तक 28.63 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जबकि 2019 में उनके पास 32.3 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। बताया गया है कि शाह कुल 10 अचल संपत्तियों के मालिक हैं, जिनकी कीमत 13.56 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसके अलावा उनके पास 15 हजार रुपए कैश हैं, जबकि बैंक बैलेंस और इंश्योरेंस के तौर पर उनके पास 1.04 करोड़ रुपए हैं। शाह के पास 13.47 लाख रुपए की पेंशन पॉलिसी हैं और 2.79 लाख रुपए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में लगे हैं। साथ ही उनके पास 44.47 लाख रुपए की ज्वैलरी भी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाह को इस साल मुख्य तौर पर शेयर मार्केट में जारी हलचल की वजह से नुकसान हुआ है। मार्केट में जारी उतार-चढ़ाव की वजह से शाह के पास मौजूद इक्विटी की भी कीमत में कमी आई है। बताया गया है कि शाह पर 15.77 लाख रुपए की देयता भी है। इस बीच उनकी पत्नी सोनल शाह की संपत्ति में भी गिरावट आई। पिछले साल जहां सोनल की संपत्ति 9 करोड़ रुपए के करीब आंकी गई थी, वहीं इस साल यह घटकर 8.53 करोड़ रह गई है।
निवेश से बढ़ी पीएम मोदी की संपत्ति: दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति इस साल 2.85 करोड़ रुपए रही है, जो कि 2019 के 2.49 करोड़ रुपए के मुकाबले 36 लाख रुपए ऊपर है। बताया गया है कि पीएम की संपत्ति में यह इजाफा उन्हें 3.3 लाख रुपए के बैंक डिपॉजिट और 33 लाख रुपए सुरक्षित निवेश के रिटर्न के तौर पर मिला है। जून 2020 तक पीएम मोदी के पास 31 हजार 450 रुपए कैश थे, जबकि उनका बैंक बैलेंस 3.38 लाख रुपए था। इसके अलावा उनके पास बैंक एफडी और अन्य पॉलिसी के 1.60 करोड़ रुपए हैं।
पीएम के पास 8.43 लाख रुपए का नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट भी है और एक डेढ़ लाख रुपए की इंश्योरेंस और 20 हजार रुपए का टैक्स सेविंग इन्फ्रा बॉन्ड भी है। मोदी के पास 1.75 करोड़ रुपए से कुछ ज्यादा की चल संपत्ति है। साथ ही उनके पास चार सोने की अंगूठियां हैं, जिनकी कीमत 1.5 लाख रुपए है। उनके ऊपर कोई कर्ज नहीं है और न ही उनके नाम पर कोई गाड़ी है।