आयकर विभाग समाजवादी पार्टी के एमएलसी और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर शुक्रवार सुबह से छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। शुक्रवार को अयोध्या में अमित शाह ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी इत्र की दुर्गंध पूरी यूपी में फैल चुकी है और ठेले भर-भर के नोट मिल रहे हैं।

अयोध्या में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके (सपा-बसपा) राज में ठेले भरकर नोट मिल रहे हैं।  समाजवादी इत्र की दुर्गंध पूरे उत्तर प्रदेश में फैल गई है। आज जब छापेमारी चल रही है तो उनके पेट में उबाल हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये बुआ बबुआ और कांग्रेस पार्टी कभी यूपी का विकास नहीं कर सकती। सपा के शासन में यहां पूरे प्रदेश में गुंडों और माफिया का बोलबाला था। हमारे लोगों को पलायन पर मजबूर कर दिया जाता था।

इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि जो राम मंदिर बनने से रोकना चाहते हैं मैं उन्हें कहना चाहता हूं, रोक सकें तो रोक लें लेकिन किसी में इतना दम नहीं है। पीएम ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का पुनर्निमाण किया। औरंगज़ेब के ज़माने में जो बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाता वो मन मसोस कर वापस आता था। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस, कम्युनिस्ट और ममता बनर्जी मिलकर धारा 370 हटने का विरोध कर रहे थे। 5 अगस्त 2019 को पीएम ने संसद में धारा 370 को उखाड़ कर फेंक दिया। अखिलेश यादव वोट मांगने आए तो पूछना कार सेवकों का दोष क्या था, आपकी सरकार ने क्यों गोली चलाई?

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कन्नौज में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले भाजपा के लोग, सौहार्द की सुगंध को कैसे पसंद करेंगे। ये समाजवादी इत्र बनाने वाले पुष्पराज जैन को ढूंढने गए थे और उन्होंने अपने ही साथी पीयूष जैन को ढूंढ निकाला। अब अपनी खीझ मिटाने के लिए समाजवादी इत्र बनाने वाले पुष्पराज जैन के यहां छापा मारा है और इनके साथ कई और भी लपेटे में आ गए हैं क्योंकि भाजपा को दिखाना है कि हम निष्पक्ष हैं।

शुक्रवार को समाजवादी इत्र बनाने वाले सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। इसके अलावा आयकर विभाग की टीम पुष्पराज जैन के अलावा इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब के यहां भी छापेमारी कर रही है। इससे पहले कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर 23 दिसंबर को छापेमारी की गई थी। इस दौरान कुल 194 करोड़ रुपए कैश, 23 किलो सोना और 600 लीटर चंदन के तेल मिले थे।