केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य का दौरा किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने आईएनएस विक्रमादित्य से मीडियम मशीन गन से फायरिंग भी की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें केन्द्रीय रक्षा मंत्री मशीनगन से ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। वहीं सुरक्षाबलों के जवान साथ में बुलेट बेल्ट थामे खड़े दिखाई दे रहे हैं, जिससे बड़ी ही तेजी से बुलेट निकल रही हैं। बता दें कि इससे पहले राजनाथ सिंह ने हाल ही में लड़ाकू विमान तेजस में भी उड़ान भरी थी।

राजनाथ सिंह ने रविवार सुबह सुरक्षाकर्मियों के साथ योगाभ्यास भी किया। आईएनएस विक्रमादित्य पर आयोजित हुए कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर हमला बोला और कहा कि भारत 26/11 के हमले को कभी नहीं भूल सकता और जो चूक हुई, वह कभी नहीं दोहराई जाएगी। उन्होंने कहा कि दुनिया के हर देश के पास अपनी रक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा होनी चाहिए। हम किसी बी आशंका या आतंकवाद के खतरे को हल्के में नहीं ले सकते।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  ने शनिवार को भारतीय नौसेना को स्कॉर्पीन क्लास की अत्याधुनिक पनडुब्बी खंडेरी भी सौंपी थी। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा था कि आतंकी समुद्र के रास्ते हमला कर सकते हैं, इसलिए समुद्री ताकत बढ़ाने की जरुरत है। बता दें कि आईएनएस खंडेरी एक बार में 45 दिनों तक पानी के अंदर रह सकती है और बेहद शांत होने के कारण इसे ‘साइलेंट किलर’ भी कहा जाता है।