Who Prepares Union Budget: नई सरकार बनने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में सुबह 11 बजे बजट पेश करने वाली हैं। ये वित्त मंत्री का लगातार 7वां बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम ने बजट को अंतिम रूप दिया। वित्त मंत्री संसद में भाषण के साथ केंद्रीय बजट पेश करती हैं। बजट को तैयार करने में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ-साथ उनकी पूरी टीम काम करती है। आइए जानते हैं कि बजट को तैयार करने में किसने अहम भूमिका निभाई।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ-साथ राज्य मंत्री पंकज चौधरी की भी अहम भूमिका रही है। मोदी सरकार 2.0 के दौरान भी चौधरी सीतारमण की टीम में ही थे। वह सात बार लोकसभा के सांसद बने हैं। गोरखपुर में जन्म लेने वाले पंकज चौधरी साल 1991 में लोकसभा के लिए चुने गए थे।

वित्त सचिव टीवी सोमनाथन

वित्त सचिव टीवी सोमनाथन वित्त मंत्रालय का हिस्सा बनने से पहले पीएमओ में अतिरिक्त सचिव के रूप में काम कर चुके हैं। ऐसा माना जाता है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद ही भरोसेमंद माना जाते हैं। इस बार के बजट को तैयार करने में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है।

वी अनंत नागेश्वरण, मुख्य आर्थिक सलाहकार

वी अनंत नागेश्वरण को साल 2022 के बजट के पहले मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) चुना गया था। इस बार बजट तैयार करने की पूरी प्रक्रिया में नागेश्वरण का योगदान भी काफी अहम है। देश का इकॉनामिक सर्वे भी उन्हीं के मार्गदर्शन से तैयार किया गया है। इसको सोमवार को वित्त मंत्री ने पेश किया है।

विवेक जोशी, सचिव, डीएफए

विवेक जोशी को 2022 के अक्टूबर महीने की 19 तारीख को वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग का सचिव चुना गया था। विवेक जोशी का भी बजट तैयार करने की प्रक्रिया में अहम योगदान रहा है। इस भूमिका में आने से पहले जोशी गृह विभाग के तहत जनगणना के रजिस्ट्रार जनरल और डायरेक्टर थे।

अजय सेठ, सचिव, आर्थिक मामले

बजट तैयार करने वालों में एक अहम नाम वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के प्रभारी सचिव अजय सेठ का है। मंत्रालय के बजट डिविजन की जिम्मेदारी वहीं देखते हैं। इतना ही नहीं बजट से जुड़े हुए तमाम अपडेट्स और जानकारी को तैयार करने में उनका बहुत अहम योहदान है।

संजय मल्होत्रा, सचिव राजस्व

राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आइएएस अधिकारी हैं। उनके ऊपर बजट तैयार करने की प्रक्रिया में यह तय करने की जिम्मेदारी रहती है कि बजट में की गई जितनी भी घोषणाएं और ऐलान हैं वह सभी सरकार की नीतियों के तहत ही होनी चाहिए। साथ ही, यह भी तय करना होता है कि बजट में किए गए सभी ऐलान जमीनी हकीकत से ज्यादा दूर ना हों।

तुहिन कांत पांडेय सचिव, डीआईपीएएम (निवेश और लोक प्रबंधन विभाग)

तुहीन कांत पांडेय वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले विनिवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएम) के सचिव हैं। हाल के दिनों में सरकार ने विनिवेश के क्षेत्र में जो उपलब्धि हासिल की है उनमें तुहीन का बहुत बड़ा रोल रहा है। एलआईसी का आईपीओ लाने और एयर इंडिया के निजीकरण में भी उनकी अहम भूमिका रही है।