केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले चार साल से लगातार रोज एक पौधा लगा रहे हैं और इस पहल को आम लोगों तक भी पहुंचा रहे हैं। उनका मानना है कि हर व्यक्ति अगर अपनी तरफ से शहर को हरा-भरा करने और स्वच्छ पर्यावरण के लिए छोटा कदम उठाए, तो बड़ी सकारात्मक बदलाव की संभावना बन सकती है। इसके लिए उन्होंने आम जनता को भी इस काम में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।

लोग उनके आधिकारिक पोर्टल (https://shivrajsinghchouhan.co.in) पर जाकर पौधे लगाने की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। इस तरह उनकी पहल सिर्फ व्यक्तिगत प्रयास तक सीमित नहीं रहकर एक सामूहिक हरित अभियान में बदल रही है, जो समाज के हर वर्ग को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर रहा है।

चौहान आमतौर पर अपने सरकारी आवास 12, सफदरजंग रोड के आसपास पौधे लगाते हैं, और अब उनके घर के सामने वाली गली में कई नए पेड़ देखे जा सकते हैं। ये कदम न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी हैं, बल्कि स्थानीय समुदाय के लिए भी प्रेरणास्पद हैं। उनके प्रयास से यह संदेश फैलता है कि हर व्यक्ति अपनी तरफ से छोटे-छोटे कदम उठाकर प्राकृतिक हरियाली और साफ-सुथरे वातावरण की दिशा में योगदान दे सकता है। इस पहल से न केवल आस-पास की जगहों की हरियाली बढ़ रही है, बल्कि लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी और भागीदारी की भावना भी जागृत हो रही है।

क्या वाकई पराली से दम घुट रहा है? रिपोर्ट कहती है असली वजह कुछ और

इस बीच राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में वायु गुणवत्ता में मंगलवार को मामूली सुधार देखा गया लेकिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना रहा। तेज हवाओं और कोहरे के छंटने से तीन दिनों बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी से अब ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम चार बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 354 रहा। दिल्ली में 39 निगरानी केंद्रों में से केवल मुंडका केंद्र में ही एक्यूआई 407 रहा जो, ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है, जबकि 35 केंद्रों में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ और तीन केंद्रों में ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, दिलशाद गार्डन स्थित ‘इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज’ (आईएचबीएएस) में एक्यूआई सबसे कम रहा जो 280 दर्ज किया गया और ये ‘खराब’ श्रेणी में आता है। 

नोएडा में लकड़ी जलाने पर जनता पर जुर्माना, प्रशासन खुद अलाव जला कर रहा वही ‘गुनाह’

आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय के बाहर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के खिलाफ राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार को उसकी ‘गहरी नींद’ से ‘जगाने’ के लिए थालियां बजाईं। ‘आप’ की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने ‘एक्यूआई, एक्यूआई’ और ‘प्रदूषण को जाना होगा’ के नारे लगाए। बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार गहरी नींद में सो रही है और आम आदमी पार्टी ने उसे जगाने के लिए चम्मच से थालियां बजाई। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली के प्रदूषण को कम करना है तो भाजपा सरकार को ‘झूठ’ बोलना बंद करके ईमानदारी से काम करना शुरू करना होगा।