देश में लोकसभा चुनाव से पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) पर चर्चा तेज हो गई है। लॉ कमीशन ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर लोगों से राय मांगी है। वहीं विपक्ष भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दे रहा है। लेकिन अब कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Congress leader Acharya Pramod Krishnam) ने कहा है कि बीजेपी अपने चक्रव्यूह में फंसाना चाहती है और बहुत चालू पार्टी है।

बीजेपी तीसरी बार सत्ता पाने के लिए उठा रही UCC का मुद्दा

यूसीसी को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि देश की एकता के लिए और देश में एक विधान, एक संविधान, एक निशान और एक कानून लाने के लिए यदि साफ मन से कोई कानून लाने की बात होती है, तो उसपर हमे सोचना होगा और हम उसपर सोचेंगे। हम उसका स्वागत भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कॉमन सिविल कोड का जो मुद्दा उठाया जा रहा है, वह देश में एकता और समरसता लाने के लिए नहीं लाया जा रहा है। यह तीसरी बार सत्ता पाने के लिए उठाया जा रहा है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि बीजेपी मुसलमानों को हिंदुस्तानी नहीं मानती, मुसलमानों को गाली देना बीजेपी नेताओं का फैशन बन गया है। उन्होंने कहा कि इसलिए ये सब बातें उठाई जा रही है। प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड का अभी तक मसौदा नहीं तैयार किया गया है और बीजेपी सिर्फ हौव्वा बना रही है और 2024 लोकसभा चुनाव जीतने में लगी हुई है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि सारा विपक्ष एक हो जाए ताकि ये कह सके कि देखो हम तो देश को एक करना चाहते हैं लेकिन विपक्ष के लोग देशद्रोही हैं। आचार्य ने कहा कि बीजेपी बहुत चालू पार्टी है, ये अपने चक्रव्यूह में फंसाना चाहते हैं। एक बार देश इनके चक्रव्यूह में फंस चुका है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस को भी दी नसीहत

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी पार्टी कांग्रेस को भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि गठबंधन की कुछ सहयोगी दल कह रहे हैं कि कांग्रेस उनके प्रदेशों में चुनाव ना लड़े। आम आदमी पार्टी बोली कि पंजाब और दिल्ली छोड़ो, ममता बनर्जी कहती हैं पश्चिम बंगाल छोड़ो, अखिलेश कहते हैं उत्तर प्रदेश, आखिर यह सब क्या है, किस तरीके से हम लोगों 2024 का चुनाव लड़ने जा रहे हैं।