उत्तरी कोलकाता के गणेश टॉकीज के पास एक निर्माणाधीन पुल के गिरने की वजह से 18 लोगों की मौत और 78 घायल हो गए। अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। आशंका लगाई जा रही है कि मलबे के नीचे कई लोग फंसे हुए हैं। अभी राहत कार्य जारी है, मलबे के नीचे दबे लोगों को निकाला जा रहा है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा और घायलों को दो लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की है। पुल इंफ्रा कंपनी आईवीआरसीएल बना रही थी, पुल के गिराने के बाद कंपनी के कर्मचारी हैदराबाद स्थित ऑफिस छोड़कर चले गए।

तीन साल से बन रहा यह फ्लाईओवर कोलकाता से हावड़ा की ओर जाने वाला यह रास्ते पर बनाया जा रहा था। राज्य सरकार इस पुल का निर्माण करा रही है। इस पुल को तंग इलाके में बनाया जा रहा था, पुल से नीचे से रास्ते को बंद नहीं किया गया था। जिसकी वजह से पुल के नीचे से गाड़ियां आ जा रही थीं।

बचाव कार्यों के लिए सेना की टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं। इसके साथ ही मेडिकल टीम को भी वहां तैनात किया गया है। एनडीआरएफ की टीम भी राहत कार्य में लगी हुई है। घटनास्थल पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची हैं।