Ulhasnagar Maharashtra Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग बीते 20 नवंबर को हो चुकी है। आज सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई है। इस सीट पर एनसीपी (शरद पवार) के ओमी पप्पू कालानी को हार का सामना करना पड़ा है। ओमी पप्पू कालानी को बीजेपी के आयलानी कुमार उत्तमचंद ने 30,754 वोटों से मात दी है।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

बीजेपी के आयलानी कुमार उत्तमचंद जीते

उल्हासनगर विधानसभा सीट पर सभी 19 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। इस सीट पर बीजेपी के आयलानी कुमार उत्तमचंद 30,754 वोटों से जीत दर्ज की है। उत्तमचंद ने एनसीपी (शरद पवार) के ओमी पप्पू कालानी को हराया है।

बीजेपी के आयलानी कुमार उत्तमचंद 14,900 वोटों से आगे

उल्हासनगर विधानसभा सीट पर आठ राउंड की काउंटिंग हो चुकी है। यहां बीजेपी के आयलानी कुमार उत्तमचंद 14,900 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, एनसीपी (शरद पवार) के ओमी पप्पू कालानी दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

बीजेपी के आयलानी कुमार उत्तमचंद आगे

उल्हासनगर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है। तीन राउंड की काउंटिंग हो चुकी है। इस सीट पर बीजेपी के आयलानी कुमार उत्तमचंद ने 6,478 वोट से बढ़त बनाई हुई है। वहीं, एनसीपी (शरद पवार) के ओमी पप्पू कालानी 8,972 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है लड़ाई

इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन अपनी-अपनी ताकत झोंकी है। जहां एक ओर महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस-शिवसेना(उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) चुनावी मैदान में हैं। तो वहीं महायुति की ओर से बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) ताल ठोक रही है।

ठाणे जिले के अन्तर्गत आने वाली उल्हासनगर में चुनाव काफी रोचक रहा है। यहां पिछले दो चुनावों की तरह इस बार भी बीजेपी की ओर से कुमार उत्तमचंद आयलानी मैदान में हैं। जो वहीं एनसीपी (शरद पवार) की ओर से ओमी पप्पू कालानी चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि पिछले दो चुनावों में कालानी की पत्नी ज्योति कालानी चुनाव लड़ी थी। साल 2014 में वो यहां से विधायक भी बनी थीं। जबकि 2019 के चुनाव में ज्योति को आयलानी से हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान के परिणाम जारी किए जा रहे हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है।

उल्हासनगर विधानसभा चुनाव परिणाम 2019

साल 2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने पुराने पार्टी कार्यकर्ता ओर विधायक रहे आयलानी को उम्मीदवार बनाया था। जबकि तब की एनसीपी की ओर से ज्योति कालानी चुनाव लड़ रही थी। हालांकि चुनाव परिणाम जब आए तो आयलानी को 43,666 वोट मिले। वहीं ज्योति पप्पू कालानी को 41,662 वोट मिले। दोनों के बीच मतों का अंतर महज 2004 वोटों का रहा।

पार्टीउम्मीदवारवोटजीत / हार
बीजेपीकुमार उत्तमचंद आयलानी43,666जीत
एनसीपीज्योति कालानी41,662हार
निर्दलीयभगवान शंकर भोलेराव8,207हार