Uklana (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार कांटे का मुकाबला देखने को मिल रही है। उकलाना सीट की बात करें, तो कांग्रेस के नरेश सेरवाल शुरुआती रुझानों के साथ बढ़त बनाएं हुए थे और बीजेपी के अनूप धानक को क़़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे थे। अंत में भारी बढ़त के साथ कांग्रेस से इस सीट को अपने नाम कर लिया है। नवेश सेरवाल करीब 28092 वोटों के साथ विजयी हुए है। बता दें कि इस सीट पर एक तरफ बीजेपी ने अनूप धानक को उतारा था, तो वहीं कांग्रेस ने नरेश सेलवाल को मौका दिया था आम आदमी पार्टी ने नरेंद्र उकलाना को चुनावी मैदान में लड़ने के लिए उतारा था।

LIVE: J&K Election Result Constituency Wise | Haryana Election Results 2024 Constituency Wise

उकलाना एक आरक्षित सीट है जहां पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच में मुकाबला रहा है। अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर दुष्यंत चौटाला की पार्टी ने बाजी मारी थी और अनूप धानक ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। उन्होंने चुनाव में बीजेपी की आशा खेड़कर को हरा दिया था। इससे पहले 2014 वाले विधानसभा चुनाव में भी अनूप धानक ने जीत हासिल की थी, तब उनकी तरफ से बीजेपी की सीमा गैबीपुर को काफी आसानी से हरा दिया गया था।

नेतापार्टीवोट
अनूप धानकबीजेपी50356
नरेश सेलवालकांग्रेस78448

वैसे उकलाना सीट को लेकर कहा जाता है कि यहां पर बीजेपी के लिए काफी चुनौतियां रहती हैं। एक बार भी पार्टी इस सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है। लेकिन इस बार पार्टी ने एक बड़ा दांव चला है। उसकी तरफ से अनूप धानक को टिकट दे दी गई है। यह वही विधायक हैं जो 2014 से लगातार इस सीट से जीत दर्ज कर रहे हैं।

उकलाना सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो पिछड़े समाज तो यहां पर निर्णायक भूमिका निभाते ही हैं, लेकिन पूरी हरियाणा की तरह इस सीट पर भी जाटों की भूमिका अहम मानी जाती है। जानकार मानते हैं कि इस सीट पर अगर जाटों की अनदेखी की गई तो जीती हुई बाजी भी हारी जा सकती है।