Mahakal Accident: मध्य प्रदेश के उज्जैन में भारी बारिश का दौर जारी है और इस बारिश के बीच ही प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 की एक दीवार गिर गई, जिसके चलते उस दीवार के मलबे में कई लोग दब गए। इस मामले में लोगों को निकालने का काम जारी है। जानकारी के मुताबिक, हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, और दो लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है। प्रशासन ने मृतकों की डीटेल भी सार्वजनिक कर दी है।
महाकाल मंदिर में हुए हादसे को न्यूज एजेंसी PTI ने वीडियो भी जारी किया, जिसमें भारी बारिश के बीच लोग राहत बचाव के काम में लगे नजर आ रहे हैं। वहीं PTI ने इस हादसे में 2 लोगों की मौत की पुष्टि की है और अन्य दो घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।
महाकाल मंदिर के पास कहां की है दीवार?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास ही महाराज वाड़ा स्कूल को हेरिटेज बिल्डिंग के तौर पर विकसित किया जा रहा है और भारी बारिश के बीच उसी स्कूल की एक दीवार गिरी है, जिससे एक दर्दनाक हादसा हुआ है।
प्रशासन ने मृतकों और घायलों की दी जानकारी
महाकाल मंदिर के पास हुए इस हादसे में मारे गए दो लोगों की बात करें तो उनकी पहचान कर ली गई है। इनमें से एक का नाम फरहीन है, जिनकी उम्र 22 साल है, जबकि दूसरे का नाम अजय है, जिनकी उम्र करीब 27 साल की है।
महाकाल मंदिर में आग की घटना के बाद प्रशासन सख्त, श्रद्धालुओं को लेकर उठाया ये बड़ा कदम
घायलों की बात करें तो उसमें एक महिला और बच्ची है। महिला का नाम शारदा और बच्ची का नाम रूही उम्र बताया गया है। दोनों को ही इलाज के लिए इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया है।
मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
बताया जा रहा है कि ये लोग भारी बारिश के बीच दीवार के पास ही खड़े थे। इनके अलावा भी काफी संख्या में लोग इस दीवार के पास ख़ड़े थे, जिसके चलते मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, फिलहाल प्रशासन और स्थानीय लोग राहत बचाव के काम में जुटे हुए हैं।