Udit Raj on Peter Navaro: ट्रैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के बीच तनातनी की स्थिति है। इसके चलते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो लगातार भारत विरोधी बयान दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि रूस से तेल में खरीद से भारत के ब्राह्मणों को मुनाफा हो रहा है। भारत में एक तरफ जहां इस बयान की आलोचना हो रही है, तो दूसरी ओर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने नवारो के इस बयान का समर्थन कर दिया है।
दरअसल, नावारों के बयान को लेकर उदित राज ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, ” मैं पीटर नवारों से पूरी तरह सहमत हूं। उन्होंने कहा कि रूस से ब्राह्मण सस्ता तेल ख़रीद कर मुनाफा कमा रहें है और इसका फ़ायदा आम जानता को नहीं मिल रहा है। निजी भारतीय तेल शोधक ऊंची जातियों से हैं और तथाकथित निचली जातियों को तेल शोधक बनने में दशकों, शायद सदियों लग जाएंगे।”
उदित राज बोले- ऊंची जातियों…
उदित राज ने कहा, “यह सच है कि ऊंची जातियों के कॉर्पोरेट घराने रूस से सस्ता तेल खरीद रहे हैं और शोधन के बाद उसे दूसरे देशों को बेच रहे हैं। भारतीयों को इससे कोई फ़ायदा नहीं हो रहा है।”
क्या बोले थे ट्रंप के सलाहकार नवारो?
बता दें कि पीटर नवारो ने भारत की व्यापार नीतियों की आलोचना की और देश को ‘टैरिफ का महाराजा’ कहा था। उनका कहना था कि भारत के रूस से तेल खरीदने की वजह से यूक्रेन में युद्ध को फंड मिल रहा है। इतना ही नहीं, नवारो ने पीएम मोदी की रूस और चीन के साथ हाल की कूटनीतिक कोशिशों पर भी सवाल उठाए।
यह भी पढ़ें- मेरे प्रतिद्वंद्वी बोल ही नहीं रहे, मैं स्वस्थ बहस का पक्षधर हूं- सुदर्शन रेड्डी
नवारो ने कहा कि ब्राह्मण लोग आम भारतीयों की कीमत पर मुनाफा कमा रहे हैं और अमेरिका चाहता है कि यह बंद हो। उन्होंने यह भी कहा कि भारत का सत्तावादियों के साथ घुल-मिलना लोकतंत्र के अनुसार सही नहीं है।
गौरतलब है कि अमेरिकी टैरिफ को लेकर पूरी दुनिया अस्थिरता का सामना कर रही है। ऐसे वक्त में भारत और चीन के बीच रिश्ते सुधर रहे हैं, जिसका उदाहरण एससीओ समिट भी है। वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से पीएम मोदी की मुलाकात को भी अमेरिका की खीझ की एक अहम वजह माना जा रहा है।