Maharashtra Govt Formation, Floor Test, Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार (24 नवंबर) को उस रिजॉर्ट में मुलाकात की जहां एनसीपी के विधायक ठहरे हुए हैं। इसके बाद उद्धव ठाकरे मुंबई के ललित होटल भी पहुंचे जहां शिवसेना के विधायक ठहरें रुके हैं। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उद्धव ठाकरे शिवसैनिकों से कह रहे हैं कि तुम सब लोग हर जगह पर तैनात हो जाओ ताकि कोई नया बंदा आए तो हमे उसे पहचानने में आसानी हो। बता दें कि कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना ने अपने-अपने विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए एहतियात बरत रही हैं।
होटल की सुरक्षा बढ़ी: बता दें कि एनसीपी , कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों को खरीद-फरोख्त के प्रयास से बचाने के लिए मुंबई के जिन तीन लग्जरी होटलों में ठहराया गया है, उसके बाहर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा शनिवार को सीएम पद की शपथ लेने के बाद तीनों दलों ने अपने विधायकों के शहर के अलग-अलग होटलों में भेज दिया है। फडणवीस के साथ एनसीपी नेता अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
जहां विधायकों को रखा है उस होटल में उद्धव ठाकरे शिवसैनिकों से कह रहे हैं – “तुम सब लोग कोने-कोने, चप्पे-चप्पे पर हो जाओ ताकि कोई नया बंदा आये तो हमे identify करने में आसानी हो” pic.twitter.com/5J4Zk5y7en
— Anurag Dhanda (@anuragdhanda) November 24, 2019
क्या है वायरल वीडियो में: बता दें कि वायरल वीडियो को होटल ललित बताया जा रहा है, जहां शिवसेना के विधायक ठहरे हुए हैं। रविवार शाम को उद्धव ठाकरे उनसे मिलने पहुंचे थे। उद्धव के साथ संजय राउत भी मौजूद थे। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि उद्धव इसमें शिवसैनिकों से कह रहे हैं, “तुम सब लोग कोने-कोने, चप्पे-चप्पे पर हो जाओ ताकि कोई नया बंदा आये तो हमे आइडेंटिफाई करने में आसानी हो।” हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं।
कहां हैं विधायक: शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए सहमति बनने के तुरंत बाद महाराष्ट्र में नाटकीय राजनीतिक घटनाक्रम में फडणवीस और अजित पवार ने क्रमशः सीएम और डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। बताया जा रहा है कि कि विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त रोकने के लिए कांग्रेस ने अपने विधायकों को जूहू इलाके के जे डब्ल्यू मैरियट होटल में, एनसीपी ने अपने विधायकों को पवई में दि रिनेसा होटल में जबकि शिवसेना के विधायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नजदीक ललित होटल में रुके हुए हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)