Maharashtra Government Formation Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में शिवसेना के आक्रामक तेवरों से गठबंधन सरकार के किसी भी प्रयास के परवान नहीं चढ़ने के बीच देवेंद्र फड़णवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इसके बाद शिवसेना पर निशाना साधा। लेकिन इसके फ़ौरन बाद उद्धव ठाकरे ने भी बीजेपी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह भाजपा को दुश्मन नहीं मानती, लेकिन उसको झूठे दावे नहीं करने चाहिए। ठाकरे ने आगे कहा कि हमने चर्चा के लिए दरवाजे कभी बंद नहीं किए थे, उन्होंने (भाजपा) हमसे झूठ बोला इसलिए हमने उनसे बात नहीं की। हमने अभी तक एनसीपी के साथ बातचीत नहीं की है। बता दें कि सीएम पद को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच सियासी घमासान जारी है।
क्या बोले उद्धव: शिवसेना प्रमुख ने कहा कि मैंने बालासाहेब से वादा किया था कि एक दिन शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा और मैं उस वादे को पूरा करूंगा। इसके लिए मुझे अमित शाह और देवेंद्र फड़नवीस की जरूरत नहीं है। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है कि गंगा की सफाई करते समय उनके दिमाग प्रदूषित हो गया। मुझे बुरा लगा कि हम गलत लोगों के साथ गठबंधन में शामिल हुए।
Hindi News Today, 08 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
सरकार बनाने को लेकर कही यह बात: उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने चर्चा के लिए दरवाजे कभी बंद नहीं किए, उन्होंने (भाजपा) हमसे झूठ बोला इसलिए हमने उनसे बात नहीं की। हमने अभी तक एनसीपी के साथ बातचीत नहीं की है। उन्होंने कहा कि ढाई साल सीएम पद को लेकर अमित शाह से बात हुई थी लेकिन फडणवीस ने मुझपर झूठे आरोप लगाए।
फडणवीस का आरोप: सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि शिवसेना वार्ता विफल होने के लिए 100% जिम्मेदार है, उन्होंने (उद्धव) मेरे फोन नहीं उठाए। उन्होंने चर्चा रोक दी। गठबंधन अभी तक टूटा नहीं है न तो उन्होंने घोषणा की और न ही हमने। हमारी पार्टियां अभी भी केंद्र में एक साथ हैं।