एंटीलिया मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने UAPA लगा दिया है। यूएपीए के तहत अब इस मामले में कार्रवाई और जांच होगी। अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रीवेंशन एक्ट की धारा 16 और 18 लगाई गई है। मालूम हो कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने कारोबारी मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर गाड़ी खड़ी करने और उसमें विस्फोटक सामग्री मिलने के लिए पुलिस अफसर सचिन वाजे को गिरफ्तार किया है।
मामले ने दिलचस्प मोड़ तब ले लिया जब मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर सचिन वाजे को वसूली करने के लिए कहने का आरोप लगाया। परमबीर सिंह अब सुप्रीम कोर्ट का रुख कर चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने आरोपों को खारिज किया है। सरकार का कहना है कि परमबीर सिंह बीजेपी के इशारों पर काम कर रहे हैं। वहीं इस मुद्दे पर आज तक पर डिबेट के दौरान एंकर रोहित सरदाना ने एनसीपी प्रवक्ता विद्या चव्हाण से पूछा कि क्या यह महाराष्ट्र सरकार के लिए शर्मिंदगी की स्थिति है? इसका जवाब देते हुए एनसीपी प्रवक्ता ने कहा कि जो पत्र परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को भेजा था वह बीजेपी ने तैयार किया था। हड़बड़ी में बीजेपी ने गलत ईमेल आईडी और बिना सिग्नेचर के ही यह पत्र भेज दिया।
ये पूरा षड़यंत्र रचा गया है, और इसमें भाजपा ही फंस गयी: एनसीपी प्रवक्ता विद्या #Dangal @sardanarohit #ParambirSingh #AnilDeshmukh #SachinVaze pic.twitter.com/BHOdGwt8L7
— AajTak (@aajtak) March 24, 2021
प्रवक्ता ने कहा कि अगर परमबीर सिंह को इतनी ही समस्या थी तो उन्हें सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात के दौरान ही अपनी बात रखनी चाहिए थी और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाना चाहिए था।
एनसीपी प्रवक्ता ने यहां तक कह दिया कि यह सब यह कहानी अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी से शुरू हुई थी। अर्नब गोस्वामी को दिल्ली का सहारा है और इन सब ने मिलकर के यह साजिश रची है।
एंकर ने डिबेट में पूछा कि सचिन वाजे पर महाराष्ट्र पुलिस ने समय पर कार्रवाई क्यों नहीं की? एनसीपी प्रवक्ता ने कहा कि यह सब बीजेपी की साजिश है। बीजेपी हर राज्य में विपक्षी पार्टियों की सरकारों को गिराने की कोशिश कर रही है। बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार गिराना चाहती है, महीनों से कोशिश कर रही है लेकिन कर नहीं पा रही है। इसलिए यह साजिश रची है।