अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी सोमवार को एक छोटे हादसे का शिकार हो गए। हालांकि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। केरी की प्रवक्ता जेन साकी ने बताया कि अपनी भारत यात्रा पूरी करके जब वह एयरपोर्ट जा रहे थे तब उनके काफिले के साथ यह हादसा हुआ।
साकी ने बयान जारी कर कहा, ‘अहमदाबाद एयरपोर्ट जाते वक्त काफिले की दो कारें भिड़ गईं। इस हादसे में कारों को हल्का नकुसान हुआ है। इनमें से पहली कार में केरी सवार थे।’
साकी के बयान के मुताबिक केरी या उनके स्टाफ के किसी व्यक्ति को किसी तरह की चोट नहीं आई है। हादसे के बाद एक कार को काफिले से हटाना पड़ा। बाकी करें एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गईं।
साकी ने रिपोर्टर्स को यह भी बताया कि हादसे के बाद केरी को कार से उतरना तक नहीं पड़ा और जो कार हटाई गई वह उनके पीछे चल रही कार थी।