दक्षिण कश्मीर में तलाशी अभियान पर निकले दो जवान सोमवार से लापता हैं। लापता दो जवानों में से एक का शव गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग के जंगलों में मिला। दूसरे जवान की तलाश जारी है। सूत्रों ने बताया कि दोनों जवान सेना की खास पैरा यूनिट के सदस्य हैं।

पैराट्रूपर का शव कोकरनाग के गडोले के घने जंगलों में मिला। सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि भारी बर्फबारी के बाद वन क्षेत्र में तापमान में भारी गिरावट के कारण जवान की हाइपोथर्मिया से मौत हुई होगी। सेना की टीमें दूसरे पैराट्रूपर की तलाश कर रही हैं। सूत्रों ने बताया कि इलाके में सेना की बड़ी टुकड़ियां तैनात की गई हैं और वे जंगल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं।

दोनों पैराट्रूपर्स अनंतनाग जिले के कोकरनाग के गडूल जंगलों में तलाशी अभियान का हिस्सा थे। एक सूत्र ने बताया, “यह एक घना जंगल है जिसमें गहरी खाइयां और खड़ी ढलानें हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार शाम को इलाके में भारी बर्फबारी हुई थी।

पढ़ें- दक्षिण कश्मीर में भारतीय सेना के दो जवान लापता

गडूल के जंगलों में पहले भी आतंकवादियों की मौजूदगी

गडूल के जंगलों में पहले भी आतंकवादियों की मौजूदगी देखी गई है। 2023 में, सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष डोनचक और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं मुज़म्मिल जंगलों में हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इससे पहले जैश और लश्कर के आतंकवादियों ने भी इन जंगलों में अपना अड्डा बना लिया था।

उत्तराखंड में फर्जी सैन्यकर्मी गिरफ्तार

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रुड़की सैन्य छावनी में वर्दी पहनकर घूम रहे एक फर्जी सैन्यकर्मी को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि ‘आर्मी इंटेलिजेंस’, स्थानीय खुफिया एजेंसियों और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किये गये इस फर्जी सैन्यकर्मी के पास से बैंक के 18 डेबिट कार्ड, सेना की वर्दी, नेम प्लेट, सेना का फर्जी पहचान पत्र और एक फर्जी ‘ज्वाइनिंग लेटर’ बरामद हुआ है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां उसके सैन्य परिसर में आने के उद्देश्य के बारे में जांच कर रही हैं।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि रुड़की सैन्य छावनी परिसर में वर्दी में घूम रहे इस व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध नजर आने पर ‘आर्मी इंटेलिजेंस’ ने रुड़की पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि संयुक्त टीम ने सैन्य छावनी में एमईएस गेट के पास से उसे गिरफ्तार किया। डोबाल के अनुसार फर्जी सैन्यकर्मी की पहचान राजस्थान के झुंझुनू जिले के नवलगढ़ थाने के कोलसिया गांव के सुरेन्द्र कुमार के रूप में हुई।

सेना की वर्दी पहनकर छावनी क्षेत्र में घुसता था फर्जी सैन्यकर्मी

एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार फर्जी सैन्यकर्मी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह सेना की वर्दी का उपयोग छावनी क्षेत्र में आसानी से प्रवेश करने एवं सूचनाएं प्राप्त करने के लिए करता था। हांलांकि, उसने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि वह सैन्य परिसरों में घुसकर किस तरह की सूचनाएं प्राप्त करता था और किस उद्देश्य से करता था। डोबाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, पुलिस को संदेह है कि वह जासूसी के मकसद से सैन्य परिसरों में घुसकर गोपनीय जानकारियां जुटाता था।

पढ़ें- एयर फोर्स के मेन्यू में पाकिस्तान को किया ट्रोल