भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में एक मशहूर जूलरी शॉप से कुत्ते और बिल्ली का मास्क पहन चोर करोड़ो रुपए के आभूषण चुराकर ले गए। मास्क पहन आए चोर करीब 800 आभूषण (करीब 30 किलोग्राम) पर हाथ साफ कर गए। जानकरारी के मुताबिक चोरी ललिता जूलरी शोरूम में हुई जिसकी एक तरफ की दीवार को तोड़कर वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक कुत्ते उनकी गतिविधि को सूंघ ना सके इसके लिए फर्श पर मिर्च पाउडर बिखेर दिया गया। चोरी हुई जूलरी की कीमत करीब 13 करोड़ रुपए बताई गई है।
चौंकाने वाली बात है कि चोरों ने शोरूम की पहरेदारी कर रहे छह चौकीदारों को चकमा देते हुए करीब 90 मिनट जूलरी शॉप में बिताए। शोरूम के मालिकों में से एक किरण कुमार ने बताया कि करीब-करीब 800 सोने और प्लैटिनम के गहनों पर सैंध मारी गई है। उल्लेखनीय है कि चोरी की जानकारी अगली सुबह लगी जब कर्मचारी ने शोरूम में खोला।
सीसीटीवी फुटेज की जांच में मालूम हुआ कि मास्क पहने चोर दीवार में ड्रिल होल के जरिए शोरूम में दाखिल हुए और जूलरी साफ करने के लिए पर्याप्त समय अंदर बिताया। पुलिस को शक है कि चोरों का साथी बाहर था जो लूट का माल इकट्ठा करने के लिए खड़ा था। न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने घटनास्थल पर मिर्च पाउडर तक छिड़क दिया ताकि पुलिस के खोजी कुत्तों को भरमाया जा सके।
मामले में पुलिस कमिश्नर ए अमलराज ने बताया कि सबूतों को इकट्ठा करने के लिए स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है। उन्होंने बताया, ‘चोरी के मामले में हमें कुछ बुनियादी जानकारी भी मिली है। इसके अलावा अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए कुछ टीमों का गठन किया है।’
