Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद एयर इंडिया क्रैश को लेकर दो डॉक्टरों ने सीजेआई को पत्र लिखा है। इसमें सीजेआई से स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। डॉक्टरों ने आग्रह किया कि सुप्रीम कोर्ट इस घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार को निर्देश दे कि वह पीड़ितों को जल्द से जल्द मुआवज़ा दे। उन्होंने विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच की भी मांग की।
डॉ. सौरव कुमार और डॉ. ध्रुव चौहान ने अपने पत्र में त्रिवेणी कोडकनी बनाम एयर इंडिया लिमिटेड और अन्य में सुप्रीम कोर्ट के 2020 के फैसले का हवाला दिया , जो 2010 के मैंगलोर विमान दुर्घटना से संबंधित मामला था, जिसमें मुआवजे का पता लगाने के सिद्धांत निर्धारित किए गए थे।
याचिका में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार को निर्देश दे कि वो हादसे के शिकार लोगों को (फ्लाइट में सवार लोगों के साथ साथ BJMC मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर को) 50 लाख का अंतरिम मुआवजा दें।
हॉस्टल की छत पर मिला विमान का ब्लैक बॉक्स
कोर्ट इस हादसे को लेकर केंद्र को हाई लेवल कमेटी के गठन का निर्देश दे। इस कमेटी में SC/HC के रिटायर्ड जजों, एविएशन एक्सपर्ट और मुआवजे की रकम के सही निर्धारण के लिए बीमा और आर्थिक मामलों के जानकारों को शामिल किया जाए। कोर्ट सम्बंधित ऑथोरिटी को हादसे की वजह की विस्तृत जांच कर उचित कदम उठाने का निर्देश दे ताकि फिर ऐसे हादसे न हो।
पत्र में क्या प्रमुख मांग की गईं?
त्रिवेणी कोडकनी बनाम एयर इंडिया लिमिटेड और अन्य प्रासंगिक उदाहरणों में निर्धारित सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए, पीड़ितों के परिवारों को अंतिम मुआवजा देने और आकलन करने के लिए सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट / उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, विमानन विशेषज्ञों, एक्चुअरी और अर्थशास्त्रियों की एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति गठित करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश दें।
एयर इंडिया लिमिटेड को निर्देश दिया जाए कि वह परिवारों को लंबी मुकदमेबाजी से गुजरने की आवश्यकता के बिना मुआवजा दावों का शीघ्र निपटारा करे।
मृतक के पात्र परिवार के सदस्यों को रोजगार के अवसर सहित अतिरिक्त पुनर्वास सहायता प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार को निर्देश दिया जाए।
संबंधित प्राधिकारियों को दुर्घटना के कारणों की गहन जांच करने तथा भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाए। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पूर्व सीएम विजय रूपाणी के घर गए और भावुक हो गए। पढ़ें…पूरी खबर।