देशभर में पिछले दो महीनों से अधिक समय से किसान आंदोलन चल रहा है। किसान केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गए तीनों कृषि कानून को वापस करने की मांग कर रहे हैं। किसान आंदोलन से सबसे प्रभावित राज्यों में हरियाणा और पंजाब शामिल हैं। बीते दिनों किसानों ने हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सभा को रद्द करवा दिया था। इतना ही नहीं करनाल में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर भी नहीं उतर पाया था। कल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में खिलाड़ियों के साथ बैडमिन्टन खेला और उनका वीडियो देख कर लोगों ने सवाल पूछने शुरू कर दिए। लोगों ने सवाल पूछते हुए कहना शुरू कर दिया कि क्या अब यही काम रह गया है।
दरअसल रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के उद्घाटन के मौके पर मनोहर लाल खट्टर ने खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेला। मुख्यमंत्री का बैडमिंटन वाला वीडियो देख कर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दी।
मुख्यमंत्री का वीडियो देख कर एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इसके लिए तो मुख्यमंत्री जी के पास समय ही समय है। वहीँ दिलबाग सिंह नाम के एक यूजर ने भी लिखा है कि इनको बस अब यह काम ही रह गया। इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि ऐसा करने से कुर्सी कितने दिन रहेगी।
इतना ही नहीं कई लोगों ने तो स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स को ही बीजेपी का बता दिया। शंकर नाम के एक यूजर ने लिखा कि ऐसा कब तक चलेगा। इस काम्प्लेक्स का मालिक कौन है, जरुर ही वह बीजेपी से होगा। वहीँ एक अन्य यूजर ने लिखा कि कृपया ये खेल आप हमारे खेती वाले जमीन पर आकर खेलें।
आपको बता दूँ कि कृषि कानूनों के विरोध के चलते हरियाणा में भाजपा और जजपा गठबंधन सरकार की मुश्किलें बढती ही जा रहीं हैं। बीते दिनों उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी के कई विधायकों ने राज्य सरकार को सचेत करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार को तीन कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए अन्यथा हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा गठबंधन को इसकी ‘भारी कीमत’ चुकानी पड़ सकती है।