किसी जमाने में कुमार विश्वास अन्ना आंदोलन का प्रमुख चेहरा हुआ करते थे। लेकिन राज्यसभा की टिकट को लेकर उठे विवाद के बाद वह आम आदमी पार्टी में इन दिनों हाशिए पर डाल दिए गए हैं। लेकिन कवि सम्मेलनों और सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास आज भी खूब एक्टिव हैं। ऐसे में ट्विटर पर एक यूजर ने जब कुमार विश्वास से राजद ज्वाइन करने पर सवाल किया तो कुमार विश्वास ने मसखरी भरा जवाब दिया। कुमार विश्वास का ये जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कवि कुमार विश्वास इन दिन आम आदमी पार्टी में वनवास पर हैं। लेकिन कवि सम्मेलनों और सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता खूब है। ऐसे में जब एक ट्विटर यूजर ने उनसे सवाल किया कि, ”सर! आप राजद ज्वाइन करने वाले हैं क्या?” तो कुमार विश्वास ने जवाब दिया कि, ”जी बिल्कुल, केवल राजद क्यूं? टीएमसी, एआईएडीएमके, बसपा, डीएमके, एनसीपी, एमएनएम, राजद, सपा, नेशनल कॉन्फ्रेंस, असम गण परिषद, तेलगुदेशम पार्टी, पीडीपी, जदयू, इण्डियन नेशनल लोक दल, लोक जनशक्ति पार्टी, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, शिरोमणि अकाली दल, …..ये सब भी ज्वाइन करने जा रहा हूं! लेकिन बस केएफसी छोड़कर।”
जी बिल्कुल, केवल RJD क्यूँ? TMC,AAIDMK,BSP,BJD,DMK, NCP,MNM,RLD,SP,NC,AGP, TDP,PDP,JDU,INLD,LJP,MNS,SAD…..ये सारी भी जॉइन कर रहा हूँ !
बस KFC छोड़कर https://t.co/0MszPEARlo— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 25, 2018
अपने मजाकिया ट्वीट के बाद कुमार विश्वास ने एक ट्वीट और किया। इस ट्वीट में उन्होंने अपनी मशहूर कविता की चंद लाइनें पोस्ट कीं। ये कविता उन्होंने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए लिखी थी। जब केजरीवाल ने राज्यसभा सांसद की दौड़ में शामिल अपनी पार्टी के नेता कुमार विश्वास का नाम उम्मीदवारों की लिस्ट से काट दिया था।
सर आपने भाजपा का नाम नहीं लिया ? राजनीति में इतनी भी क्या नाराज़गी !!!
— sunil singh (@sunilsingh4u) April 25, 2018
कुमार साहब इस लिस्ट में BJP का नाम नही है।
BJP जॉइन कर सकते है क्या ??
— PAWAN KUMAR (@pkaypareek) April 25, 2018
सर आपने इसमे बीजेपी का जिक्र नही किया
तो क्या हम आपको जल्द बीजेपी में देख सकते है— Hemant Sharma (@HemantS47149854) April 25, 2018
इसमे बी जे पी का नाम नही है मतलब !!!
किरपा अमित शाह की तरफ से तो नही आ रही है….
— Indori Chhora (@Bagdi_Ji) April 25, 2018
लेकिन कुमार विश्वास के इस मसखरे जवाब पर ट्विटर पर प्रतिकियाओं की बाढ़ आ गई। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि इस लिस्ट में बीजेपी का नाम क्यूं नहीं हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा कि कहीं ये किरपा अमित शाह की तरफ से तो नहीं आ रही है। बहरहाल ट्विटर पर कुमार विश्वास का लोगों से संवाद का ये अंदाज खूब सुर्खियां बटोर रहा है।