सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई के अध्‍यक्ष पद से हटा दिया है। साथ ही अजय शिर्के को भी सचिव पद से हटाया है। अनुराग ठाकुर के खिलाफ अवमानना नोटिस भी जारी किया गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लेकर लोगों के रिएक्शन्स आना शुरू हो गए हैं। कुछ लोग कोर्ट के फैसले का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं और इसे एक अच्छा फैसला बताया गया है। ज्यादातर लोगों ने कोर्ट के इस फैसले की तारीफ की है और इसे सही फैसला बताया है। वहीं कुछ लोगों ने सिर्फ पद से हटाने की साजा को काफी नहीं माना और कड़ी सजा देने की मांग भी की।

कोर्ट ने यह फैसला लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों पर अमल ना करने के चलते उठाया है। लोढ़ा कमिटी ने पिछले साल बीसीसीआई में सुधार की रिपोर्ट दी थी। लेकिन एक साल बाद भी इसे पूरी तरह से लागू नहीं किया गया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जस्टिस आरएम लोढ़ा ने कहा कि यह तो होना ही था और अब यह हो गया।

देखें ट्विटर यूजर्स के रिएक्शन्स

https://twitter.com/AlankarSawai/status/815799947807301632