ऐसा पहली बार हुआ है जबकि ट्विटर पर कोई हिन्दी हैशटैग ट्रेंड कर रहा हो। और यह रोचक तथ्य सामने आया भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मुकाबले के दौरान।
आईसीसी विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में हो रहे एकदिवसीय मैच के दौरान एक वक्त माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर हैशटैग जयहिन्द (#जयहिन्द) ट्रैंड करने लगा। देवनागरी लिपी में ट्रेंड करने वाला यह पहला हैशटैग है।
हैशटैग किसी भी राष्ट्र के सोशल मिजाज़ के चलन को दर्शाता है। दरअसल #जयहिन्द ट्रेंड करने के पीछे ख़ास वजह भारत-पाकिस्तान का मैच है। टीम इंडिया को फिर से आईसीसी विश्व खिताब को बचाने के पीछे उसे इस टैग के रूप में प्रदर्शित किया गया है।
ग़ौरतलब है कि अब हैशटैग की सुविधा अंग्रेज़ी भाषा के साथ-साथ देवनागरी, बंग्ला और तमिल लिपी में भी उपलब्ध है। उम्मीद है कि आने वाले समय में इस तरह के और भी हैशटैग चलन में आएंगे।