टीवी चैनल पर अक्सर बहस के दौरान नेताओं की तीखी बहस और कई ऐसे हरकतें सामने आती रहती है। जनता को रिझाने के लिए और अपने विरोधी नेताओं को शांत कराने के लिए अक्सर नेता कोई ना कोई दांव खेलते रहते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ एक चैनल पर जब टीवी एंकर के सामने कांग्रेस के नेता ने हाथ जोड़कर कहा कि बेमतलब आप न तो कांग्रेस की पीछे पड़िए, न दिग्विजय सिंह के पीछे पड़िए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोग शेयर कर रहे हैं। दरअसल, एक न्यूज चैनल पर पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का बचाव करते आए और यह बयान दिया। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर दिग्विजय सिंह ने रेडिकल हिंदू शब्द का इस्तेमाल किया था।

जिसके बाद उनके बयान पर काफी हो हल्ला मचा था। उनके इस बयान को पर सवाल करते हुए टीवी चैनल एंकर ने कहा कि हिंदू रेडिकल हो गया कब से? अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर दिग्विजय सिंह को बचाते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एंकर का जवाब देने से पहले उनसे सवाल किया। क्या किसी भी राष्ट्र के लिए राज्य के लिए, धर्म के लिए, व्यक्ति के लिए कट्टरता ठीक है?

इसका जवाब आप (एंकर) दीजिए? इसपर एंकर ने कहा कि हां यह ठीक नहीं है। इसके बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि दुनिया में कहीं भी अगर भारत को कट्टरपंथी देश कहा जाएगा तो यह उचित होगा? इसके बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने इसलिए साफ कहा है कि किसी भी देश या धर्म के लिए कट्टरता खतरनाक है।इसलिए आप कांग्रेस और दिग्विजय सिंह के पीछे बेमतलब का ना पड़िए।