देशभर से आए किसान पिछले दो महीने से अधिक समय से दिल्ली से सटे सीमाओं पर डटे हुए हैं। किसान केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गए तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। हालाँकि किसान आंदोलन पर रिहाना, मिया खलीफा और ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट के बाद मामला गरमा गया है। टीवी डिबेट में भी इस मामले पर तीखी बहस को मिल रही है।ऐसे ही एक बहस के दौरान जब रिपब्लिक टीवी के एंकर ने पैनलिस्ट से पूछा कि रिहाना-मिया खलीफा सही, पर सचिन गलत? .

 दरअसल रिपब्लिक टीवी पर डिबेट के दौरान एंकर ने राजनीतिक विश्लेषक रमणिक मान से पूछा कि क्या रिहाना और मिया खलीफा सही हैं , पर सचिन और लता मंगेशकर गलत। इसपर जवाब देते हुए राजनीतिक विश्लेषक रमणिक मान ने कहा कि मिया खलीफा का क्या बैकग्राउंड है , रिहाना का क्या बैकग्राउंड है इसको जरा चेक कर लीजिये फिर आइयेगा।  इसके बाद रमणिक मान ने कहा कि मेरा सत श्री अकाल , मेरा नमन उस  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को, जिन्होंने दस्तार अपने माथे पर सजाया, खंडा साहिब को अपने सर पर सजाया , जिसने इमरजेंसी के दौरान भी पगड़ी पहनी, जिसने गुरुओं को नमन किया। साथ ही रमणिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर राजभवन तक गुरु ग्रन्थ साहिब को भी पहुँचाया।

आपको बता दूँ कि एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस मिया खलीफा ने एक बार फिर किसानों का समर्थन करते पोस्ट किया है। इसबार उन्होंने अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे भारतीय व्यंजनों का लुत्फ़ लेती दिख रही हैं। इस थाली को दिखाते हुए तंज भरे अंदाज में मिया खलीफा कहती हैं कि हर एक चीज की कीमत होती है। उन्होंने भी इस थाली को ऐसे ही कमाया है।इससे पहले भी मिया खलीफा ने किसान आंदोलन पर कमेंट किया था और लिखा था कि ये चल क्या रहा है? नई दिल्ली के आसपास के इलाकों में इंटरनेट को बंद कर दिया है?