हिंदू धर्म में मंत्रों को काफी महत्व दिया जाता है। इन्हीं में एक मंत्र है महामृत्युंजय मंत्र, जिसे लेकर मान्यता है कि महामृत्युंजय मंत्र से अकाल मृत्यु को टाला जा सकता है। अब एक टीवी चैनल पर भी महामृत्युंजय मंत्र के असर को लेकर एक कार्यक्रम प्रसारित किया गया। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्वीट कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में जी न्यूज चैनल के चर्चित शो डीएनए में महामृत्युंजय मंत्र के असर को लेकर कार्यक्रम हुआ, जिसमें एंकर सुधीर चौधरी ने कहा कि हाल ही में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हुई एक रिसर्च का जिक्र किया।
एंकर ने बताया कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बीते दिनों दिमागी चोट से जूझ रहे मरीजों पर महामृत्युंजय मंत्र के जाप का असर देखने के लिए एक रिसर्च की गई। एंकर के अनुसार, रिसर्च 40 मरीजों पर की गई, जिनमें से 20 मरीजों को महामृत्युंजय मंत्र का जाप सुनाया गया, वहीं अन्य 20 को नहीं सुनाया गया।
एंकर ने बताया कि रिसर्च करने वाले डॉक्टरों ने देखा कि जिन 20 मरीजों को महामृत्युंजय मंत्र का जाप सुनाया गया, उनमें से 18 की हालत में सुधार देखा गया। वहीं जिन मरीजों को महामृत्युंजय मंत्र का जाप नहीं सुनाया गया, उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।
क्या महामृत्युंजय जाप दवाइयों से ज़्यादा शक्तिशाली है ? क्या इस जाप से मृत्यु पराजित होती है? https://t.co/XAWDI1ert2
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) October 3, 2019
गौरतलब है कि एंकर सुधीर चौधरी ने इस प्रोग्राम का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया। जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो को लेकर तंज कसते हुए पूछा कि “अर्थव्यवस्था भी सुधर सकती है? महंगाई पर काबू पाया जा सकता है? बंद होते कारखानों पर ताला लगना रोका जा सकता है? मिड डे मील में नून रोटी की जगह पौष्टिक आहार दिया जा सकता है?”
अर्थव्यवस्था भी सुधर सकती है ?
महंगाई पर काबू पाया जा सकता है ?
बंद होते कारखानों पर टला लगना रोका जा सकता है ?
बेरोजगारी ख़त्म की जा सकती है ?
मिड डे मील में नून रोटी की जगह पौष्टिक आहार दिया जा सकता है ?
— Sir Danga Rohit (@SirDangaRohit) October 3, 2019
Muje 150 saal jeena hai, ho jata hai iss jaap se aisa?
— Rockey Singh (@Rockey_tweet) October 4, 2019
do cheeze hain internal aur external development …ye internal development k liye hai….. kabhi tumhare gharvalo ne mantro k mahatv bataya hota to….economy ,ayr faltu ki cheeze beech mai nhi dalta
— Vivek Saurabh Pandey (@VspPandey) October 4, 2019
वहीं एक यूजर ने लिखा कि “मुझे 150 साल जीना है, हो जाता है इस जाप से ऐसा?”हालांकि कुछ यूजर ने इसका समर्थन भी किया और महामृत्युंजय मंत्र की महत्ता को स्वीकार किया।