मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता और राज्य सरकार में मंत्री रह चुके सज्जन सिंह वर्मा के लड़कियों पर दिए गए बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। दरअसल, हाल ही में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों की शादी की उम्र 18 से 21 साल किए जाने के लिए समाज में बहस की वकालत की थी, इस पर कांग्रेस नेता ने कहा था कि अगर 15 साल के बाद बच्ची प्रजनन के योग्य हो जाती है, तो 18 में उसकी शादी क्यों नहीं हो सकती। हालांकि, इसी बयान पर एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान महिला एंकर ने अपने नेता का बचाव कर रहे कांग्रेस प्रवक्ता को जमकर फटकार लगाई और माफी मांगने तक के लिए कह दिया।

ये वाकया आजतक की टीवी डिबेट का है। न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर भाजपा नेता और एमपी के मंत्री विश्वास सारंग और कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा की बहस सुन रही थीं। विश्वास सारंग ने सज्जन सिंह के बयान को शर्मसार करने वाला बताया। सारंग ने कहा कि वे यही मानते हैं कि 13 साल में किसी बच्ची को बच्चा हो सकता है, इसलिए उसकी शादी कर दी जाए। आपको तत्काल प्रभाव से सज्जन वर्मा को पार्टी से निकाल देना चाहिए।

चित्रा त्रिपाठी ने भी कांग्रेस प्रवक्ता को फटकार लगाते हुए कहा, “अपने नेता के बयान पर आपको शर्म आ रही है या नहीं आ रही। उन्होंने गलत बात की इसको स्वीकारना चाहिए आपको। ये बात तो सच है कि खंडन भी कर रहे हैं तो उसमें अहंकार नजर आ रहा है। अगर इस तरह की गलत बयानी हुई है तो आपको माफी मांग लेनी चाहिए।”

नरेंद्र सलूजा सफाई देते हुए कहा कि ये मेरा बयान नहीं था, सज्जन वर्मा का बयान था, जिसे मैं बता रहा हूं। इस पर चित्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश के नेताओं को क्या हो जाता है। कभी आपके बड़े नेता टंच माल कहते हैं। कभी कमलनाथ कुछ और ही बात महिला को लेकर निकलती है। अब ये प्रजनन की उम्र बता रहे हैं कि 15 साल में प्रजनन हो सकता है, तो 18 साल में विवाह क्यों नहीं हो सकता।