चीन मुद्दे को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राहुल ने हालही में अपने एक बयान में कहा था कि 1200 किलोमीटर हिंदुस्तान की जमीन चीन ने ली है। गांधी ने कहा था कि चीन की सेना के अंदर है। राहुल के इस बयान को लेकर न्यूज़ 18 के शो ‘आर-पार’ में बहस हो रही थी। इस बहस के दौरान जमकर हंगामा हो गया।

‘आर- पार’ शो के एंकर अमीश देवगन ने कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे से पूछा कि राहुल गांधी जी ने कहा कि चीन जो है वह भारत के अंदर 1200 किलोमीटर तक घुस आया है। इसका मतलब मेरा स्टूडियो नोएडा में है यानि चीन का कब्जा नोएडा तक है? लेकिन मुझे तो स्टूडियो के बाहर चीन के सैनिक नहीं दिखे। यहां तो उत्तर प्रदेश की पुलिस दिखी, दिल्ली जाता हूं तो दिल्ली की पुलिस दिखती है। तो यह 1200 किलोमीटर का लॉजिक क्या है?’

इसपर कांग्रेस प्रवक्ता ने जवाब देते हुए कहा “अमीश जी आपको तो वही दिखाई देगा जो प्रधान मंत्री जी ने कहा है ‘न कोई घुसा है न वहां कोई आया है’।” इसपर अमीश ने कहा “अरे आप इतने वरिष्ठ हैं। 1200 किलोमीटर की डेफ़िनेसन बताइये न।”

कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा “चीन हो या, धारा 370 हो ये धराशायी 243 की बात है। ये राष्ट्रवाद की बात नहीं प्रधान मंत्री जी, ये बिहार में फैले बेरोजगारवाद की बात है, ये बिहार में फैले अशिक्षावाद की बात है। ये बिहार में फैले अपराधराज की बात है।”

तब ही एंकर ने उन्हें दोबारा बीच में ही टोकते हुए 1200 किलोमीटर वाले राहुल गांधी के बयान पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी और कहा कि ‘राहुल गांधी यह कह रहे हैं कि नोएडा तक चीन का कब्जा है और आप कहते हैं कि देश इसपर यकीन करे।’

इसपर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा ‘देखिए अगर आप इसी तरह ऐसी सरकार का पक्ष लेते रहे, ऐसे प्रधानमंत्री जी का जो चीन की तरफ आंख बंद कर के बैठे हैं तो आपके स्टूडियो तक भी पहुंच जाएंगे।” एंकर ने कहा मुझे तो कोई चीनी सैनिक यहां नजर नहीं आ रहा है। इसपर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आपके स्टूडियो की 70 फीसदी सामग्री भी चीन की ही है।